नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 30 मार्च 2023 को सीयूईटी यूजी 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है वह कल तक CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान करने की […]
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 30 मार्च 2023 को सीयूईटी यूजी 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है वह कल तक CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 तक है। वहीं करेक्शन विंडो एक अप्रैल को खुलेगी और तीन अप्रैल, 2023 को बंद होगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की घोषणा 30 अप्रैल तो एडमिट कार्ड मई 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
बता दें, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा। साथ ही सीयूईटी यूजी – 2023 के लिए उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर शुल्क लिया जाएगा।
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।