Advertisement

Coronavirus : दिल्ली में 214 तो महाराष्ट्र् में 450 नए कोरोना मामले, एक्टिव केस 10 हजार के पार

नई दिल्ली। दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र में corona के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दोनों ही राज्यों में corona की रफ्तार डराने वाली है। जहां दिल्ली में बीते 24 घंटे में 214 नए मामले सामने आए है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 450 नए मामले सामने आने के साथ ही […]

Advertisement
Coronavirus : दिल्ली में 214 तो महाराष्ट्र् में 450 नए कोरोना मामले, एक्टिव केस 10 हजार के पार
  • March 29, 2023 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र में corona के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दोनों ही राज्यों में corona की रफ्तार डराने वाली है। जहां दिल्ली में बीते 24 घंटे में 214 नए मामले सामने आए है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 450 नए मामले सामने आने के साथ ही 3 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1805 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं एक्टिव केस ने 134 दिनों के बाद 10 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है।

दिल्ली में Corona से कोई मौत नहीं

फिलहाल राहत की बात है कि दिल्ली में corona के कारण पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई हैं। राजधानी में corona के मामलों में पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार कल 214 का आंकड़ा पार हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को 7.45 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 115 मामले सामने आए थे।

महाराष्ट्र मे दोगुना हुए Corona केस

इसके अलावा महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां corona के 450 नए मामले सामने आए है। हालांकि डराने वाली बात यह है कि यहां पर कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 205 ने मामले सामने आए थे। इस हिसाब से मंगलवार को मामले में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी देखी गई है।

गुजरात में क्या है Corona का हाल ?

गुजरात में भी corona  के नए केसों ने चिंता बढ़ा दी है। राज्य में लगातार तीसरे दिन 300 से अधिक मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं 28 मार्च को राज्य में 1976 एक्टिव केस पाए गए थे। राज्य में 24 घंटे में 316 नए केस रिपोर्ट किए गए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 10 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है, इसके अलावा पिछले 24 घंटे में किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisement