Lakshadweep के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की अर्जी पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनावई

नई दिल्ली। लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल कल देश की सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। दरअसल उनकी लोकसभा सदस्यता को बहाल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी मामले में वो आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में पेश होने वाले हैं। लोकसभा सदस्यता बहाल करने […]

Advertisement
Lakshadweep के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की अर्जी पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनावई

SAURABH CHATURVEDI

  • March 29, 2023 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल कल देश की सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। दरअसल उनकी लोकसभा सदस्यता को बहाल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी मामले में वो आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में पेश होने वाले हैं।

लोकसभा सदस्यता बहाल करने को लेकर होंगे पेश

लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल ने आरोप लगाया है कि हाई कोर्ट द्वारा उनकी सजा और दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बावजूद लक्षद्वीप से लोकसभा सदस्यता बहाल नहीं की जा रही है। इसी को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट में आज फिर पेश होने वाले हैं।

हत्या के प्रयास में मिली सजा के बाद सदस्यता समाप्त

आज सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की सुनवाई होगी। ये सुनवाई पूर्व सांसद की लोकसभा सदस्यता को बहाली करने के ऊपर होगी। बता दें कि इन पर हत्या के प्रयास का आपराधिक मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद इनको 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी और इनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।

केरल हाईकोर्ट ने 10 साल की सजा पर लगाई रोक

बता दें कि अब इस मामले में पूर्व सासंद का कहना है कि केरल हाई कोर्ट ने उनकी 10 साल की सजा और दोषसिद्धि दोनों पर रोक लगा दी है, ऐसे में उनकी लक्षद्वीप से लोकसभा सदस्यता बहाल होनी चाहिए।

राहुल गांधी के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है केस

गौरतलब है कि मोहम्मद फैजल की सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका बहुत अहम होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में पूर्व वायनाड सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सूरत जिला अदालत द्वारा 2 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है, जिसको लेकर देशभर में खूब हंगामा हो रहा है। ऐसे में अगर उच्चतम न्यायालय द्वारा फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल होती है तो राहुल गांधी की उम्मीद जगेगी।

Advertisement