Advertisement

अतीक के भाई अशरफ ने पुलिस के बड़े अधिकारी पर लगाया आरोप, कहा- “जान से मारने की दी धमकी”

लखनऊ। प्रयागराज के स्पेशल एमपी-एमएल कोर्ट में पेश होने के बाद उमेश पाल अपहरण मामले के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली के जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस दौरान अशरफ ने यूपी पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी पर जान से मारने की धमकी देने का संगिन आरोप लगाया है। […]

Advertisement
अतीक के भाई अशरफ ने पुलिस के बड़े अधिकारी पर लगाया आरोप, कहा- “जान से मारने की दी धमकी”
  • March 29, 2023 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। प्रयागराज के स्पेशल एमपी-एमएल कोर्ट में पेश होने के बाद उमेश पाल अपहरण मामले के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली के जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस दौरान अशरफ ने यूपी पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी पर जान से मारने की धमकी देने का संगिन आरोप लगाया है।

प्रयागराज से बरेली जेल में शिफ्ट हुआ अशरफ

प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होने के बाद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को सुरक्षित तरीके से बरेली के जिला जेल शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान अशरफ ने यूपी पुलिस के एक बड़े अधिकारी पर आरोप लगाया है। उसने बताया है कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है। अशरफ ने कहा आगे कहा है कि उसे किसी ना किसी बहाने जेल से निकालने के बाद एनकाउंटर कर दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान अशरफ ने धमकी देने वाले पुलिस अधिकारी का नाम नहीं बताया। उसका कहना है कि वो बंद लिफाफे में धमकी देने वाले बड़े अधिकारी नाम भेज देगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ समझेंगे मेरा दर्द

अशरफ का अपने उपर लगे कई आरोपों पर कहना है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी कई झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं, इसके योगी उसका दर्द समझेंगे। उसने बताया की जब उमेश पाल का अपहरण हुआ तब मै जेल में था, वहीं जब उसकी हत्या हुई तब भी मैं जेल में ही था। बता दें कि माफिया अतीक के भाई अशरफ के अनुसार प्रयागराज से बरेली जेल में शिफ्ट होने के दौरान उसे खाने को कुछ भी नहीं दिया गया, जबकि इस दौरान उसने रोजा रखा हुआ था और उसे पानी पीकर रोजा तोड़ना पड़ा।

तीन लोगों को उम्रकैद और 1-1 लाख का जुर्माना

गौरतलब है कि प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने 28 अगस्त यानी कल माफिया अतीक समेत तीनों लोगों दोषी करार दिया है और उनको उम्र कैद की सजा सुनाई है। जेल की सजा के साथ ही उनके उपर 1-1 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

Advertisement