शिमाल : पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है जिसके चलते कई प्रदेशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है जिसके चलते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थय सचिव ने केंद्र के साथ हुई बैठक […]
शिमाल : पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है जिसके चलते कई प्रदेशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है जिसके चलते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थय सचिव ने केंद्र के साथ हुई बैठक में भाग लिया उसके बाद कहा कि प्रदेश में सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी और सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है 27 मार्च को प्रदेश में 126 मामले दर्ज किए गए. पूरे प्रदेश में कोरोना के 495 सक्रिय मामले है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सर्तक हो गया है. 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेगी. इस मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य मंत्रालय सुविधाओं के बारे में जानकारी लेगा. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय सर्तक हो गया है.
1. लोगों को भीडभाड़ वाले जगह से बचाना चाहिए और मॉस्क का प्रयोग करना चाहिए.
2. जब भी लोग बाहर से घूमकर घर पर आए तो हाथ को साबून से अच्छे से धोए.
3. अस्पताल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर्स मॉस्क लगाकर आए.
4. सार्वजनक जगहों पर लोग थूकने से बचे.
5. आप को खांसी-छीक आ रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.
6. अगर आप में कोरोना के हल्के लक्षण है तो घर में ही रहे.
कोरोना के पहला मामला चीन के वुहान शहर में आया था. उसके बाद से पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैल गई. इस महामारी ने पूरे विश्व में भारी तबाही मचाई और लाखों लोगों की जान ले ली. वहीं भारत में कोरोना का पहला मामला केरल में मिला था.
उमेश पाल अपहरण केस: माफिया अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा