Weather Today: दिल्ली में फिर बरसात के आसार, राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

नई दिल्ली: कभी बरसात तो कभी चिलचिलाती गर्मी के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिला है. वहीं इसके कारण कई लोग बीमार भी पड़ते जा रहे हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों से बरसात के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने इस हफ्ते बारिश की उम्मीद […]

Advertisement
Weather Today: दिल्ली में फिर बरसात के आसार, राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

Noreen Ahmed

  • March 28, 2023 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कभी बरसात तो कभी चिलचिलाती गर्मी के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिला है. वहीं इसके कारण कई लोग बीमार भी पड़ते जा रहे हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों से बरसात के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने इस हफ्ते बारिश की उम्मीद जताई है. इसके कारण अप्रैल के महीने की शुरुआत में दिल्लीवालों भी गर्मी से थोड़ी निजात मिल सकती है.

मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल आज 28 मार्च और कल यानी 29 मार्च को मौसम साफ नजर आएगा. उसके बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने सूचना दी है कि दिल्ली-NCR में दो दिन 30 और 31 मार्च लगातार कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी. इस बीच अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रहने की संभावना जताई जा रही है.

देश के कई क्षेत्रों में बरसात

दरअसल बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली समेत भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में बरसात हुई है. इसके कारण मौसम काफी सुहाना था. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करे तो सोमवार यानी 27 मार्च को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं पता चला है कि दिन में आसमान काफी साफ नजर आया और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ. वहीं आपको बता दें कि कल रविवार 26 मार्च को अधिकतम तापमान 31 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

राजस्थान में एक बार फिर बदलेगा मौसम

IMD के अनुसार एक नए विक्षोभ के कारण आने वाले अगले कुछ दिनों में आंधी और बरसात होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 29-30 मार्च दोनों दिन एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसकी वजह से 29 मार्च को बीकानेर और जैसलमेर जिलों में हल्की बरसात होने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं दूसरे दिन 30 मार्च को इसका प्रभाव अधिक रहेगा. इस बीच जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर के जिलों में एक बार फिर आंधी-बारिश के साथ कागभाग 30-40 किलोमीटर की तीव्रता से तेज हवा चलेगी. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी होने की संभावना है.

 

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement