मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दर्शकों की तरफ से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। शाहरुख खान की चार साल बाद वापसी ने इतिहास ही रच दिया। इस फिल्म में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। पूरी दुनिया में […]
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दर्शकों की तरफ से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। शाहरुख खान की चार साल बाद वापसी ने इतिहास ही रच दिया। इस फिल्म में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। पूरी दुनिया में फिल्म की तारीफ की जा रही है। लेकिन इसी बीच यासिर हुसैन ने शाहरुख खान की फिल्म पठान पर तंज कसा। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को वीडियो गेम बताया।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का यासिन हुसैन ने रिव्यू किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘अगर आप मिशन इम्पॉसिबल का पहला पार्ट देख चुके हैं तो आपको शाहरुख खान की फिल्म पठान एक स्टोरीलेस वीडियो गेम से ज्यादा और कुछ भी नहीं लगेगी।
आपको बता दें, यासिर हुसैन पाकिस्तानी अभिनेता होने के अलावा एक स्क्रीनराइटर हैं, कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वो ‘आफटर द मून’ शो को होस्ट कर चुके हैं। वहीं साल 2018 में यासिर सोशल ने ड्रामा बंदी में निगेटिव किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
सिनेमाघरों में करोड़ों की कमाई करने के बाद फिल्म पठान अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म में जॉन अब्राहम ने नेगेटिव किरदार निभाया था। इसके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, डिंपल कपाड़िया महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे। ये स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है।इससे पहले फ्रेंचाइजी में ‘वॉर’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइजर जिंदा है’ जैसी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है।
वहीं शाहरुख़ खान की फिल्मों की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। शाहरुख फैंस को ‘डंकी’ की जानकारी पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार