Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त किया, सुप्रीम कोर्ट की ताकत घटाने का विरोध करने पर एक्शन

इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त किया, सुप्रीम कोर्ट की ताकत घटाने का विरोध करने पर एक्शन

नई दिल्ली। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यायपालिका में सुधार के बिल का विरोध करने पर अपने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। दरअसर, योआव ने शनिवार को एक टीवी कार्यक्रम में कहा था कि ये बिल देश के न्यायालय को कमजोर करने के लिए लाया गया है, इससे मिलिट्री में […]

Advertisement
इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त किया, सुप्रीम कोर्ट की ताकत घटाने का विरोध करने पर एक्शन
  • March 27, 2023 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यायपालिका में सुधार के बिल का विरोध करने पर अपने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। दरअसर, योआव ने शनिवार को एक टीवी कार्यक्रम में कहा था कि ये बिल देश के न्यायालय को कमजोर करने के लिए लाया गया है, इससे मिलिट्री में भी फूट पड़ रही है। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया था कि इसे लेकर विपक्ष के साथ बातचीत करनी चाहिए।

बड़ी संख्या लोग सड़कों पर उतरे

बता दें कि, इजराइल में बड़ी संख्या में लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं। रविवार को लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और नेतन्याहू से विवादित बिल को वापस लेने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव के मुख्य राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया।

नेतन्याहू के घर के बाहर प्रदर्शन

न्यायपालिका में सुधार के बिल का विरोध कर रहे लोगों ने रविवार को पीएम बेंजमिन नेतन्याहू के निजी आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई। प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने टायरों को हाइवे पर रखकर उसमें आग लगा दी।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने ये कहा

इजराइल में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों पर अमेरिकी राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस ने चिंता जाहिर की है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने अपील करते हुए कहा है कि इजराइल को जल्द से जल्द इस मामले का समाधान करना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नेतन्याहू आज इन प्रदर्शनों को लेकर सत्ताधारी गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के साथ बात करेंगे।

ये भी पढ़ें-

उमेश पाल हत्याकांड नहीं, इस मामले में अतीक को लाया गया साबरमती से प्रयागराज

अतीक को प्रयागराज लाने के क्या हैं सुरक्षा इंतज़ाम? 28 मार्च को होगी पेशी

Advertisement