Delhi: अडानी मुद्दे को लेकर सरकार पर विपक्ष का वार, काले कपड़े पहनकर गांधी प्रतिमा के सामने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। शुक्रवार को राहुल गांधी को मोदी सरनेम विवाद के चलते सूरत जिला कोर्ट ने दो साल के जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि उनको तुरंत जमानत मिल गई थी, लेकिन फिर इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि अडानी मुद्दे […]

Advertisement
Delhi: अडानी मुद्दे को लेकर सरकार पर विपक्ष का वार, काले कपड़े पहनकर गांधी प्रतिमा के सामने किया विरोध प्रदर्शन

SAURABH CHATURVEDI

  • March 27, 2023 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। शुक्रवार को राहुल गांधी को मोदी सरनेम विवाद के चलते सूरत जिला कोर्ट ने दो साल के जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि उनको तुरंत जमानत मिल गई थी, लेकिन फिर इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि अडानी मुद्दे और जेपीसी जांच के मुद्दे को दबाने के लिए उनपर ये कार्रवाई है। अब इस मुद्दे को लेकर कई विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर सरकार को घेरने का काम कर रही है।

लोकसभा और राज्यसभा स्थगित

बता दें कि सप्ताह के पहले दिन सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरु हुई। हालांकि कुछ मिनट की कार्यवाही के बाद हंगामे के चलते राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा को शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

काले कपड़े में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन

गौरतलब है कि अडानी मुद्दे को लेकर विरोध जताने को लेकर विपक्षी दलों ने नया तरीका अपनाया है। दरअसल कई विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कुछ मिनट ही चल सका सदन

बता दें कि जब सदन में कार्यवाही शुरु हुई तभी कुछ मिनटों के बाद दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने विरोध करना शुरु कर दिया और इस बीच कार्यवाही को स्थगित करना पड़ गया। बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।

Advertisement