Advertisement

अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकली पुलिस

बरेली। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है। जहां अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी पुलिस की एक विशेष टीम प्रयागराज ला रही है, वहीं अशरफ को भी प्रयागराज पुलिस बरेली जेल से लेकर निकल चुकी है। जेल से निकल पुलिस की वैन में बैठते वक्त […]

Advertisement
अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकली पुलिस
  • March 27, 2023 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बरेली। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है। जहां अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी पुलिस की एक विशेष टीम प्रयागराज ला रही है, वहीं अशरफ को भी प्रयागराज पुलिस बरेली जेल से लेकर निकल चुकी है। जेल से निकल पुलिस की वैन में बैठते वक्त अशरफ ने मीडिया के कैमरों को देखकर कहा, ‘बधाई हो सबको’। इसके साथ ही उसने सभी को रमजान की बधाई भी दी। बता दें कि, अशरफ के वकील उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट के आदेश को लेकर बरेली जेल पहुंचे थे।

28 मार्च को अदालत में पेश किया जाएगा

बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह रहे उमेश पाल का कुछ साल पहले अपहरण हुआ था। इस मामले में अतीक अहमद और अशरफ अहमद आरोपी है। हालांकि, गवाह उमेश पाल की पिछले महीने उनके घर के सामने हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भी अतीक और उसके परिवार पर लगा है। बता दें कि, इस हत्याकांड के मामले की सुनवाई से पहले 28 मार्च को उमेश के अपहरण पर अदालत का फैसला आना है। इस दौरान कोर्ट में पेशी के लिए अतीक अहमद और अशरफ अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है।

अतीक को भी लाया जा रहा है प्रयागराज

माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। 45 पुलिसवालों की एक टीम 6 गाड़ियों के काफिले में माफिया को प्रयागराज लेकर आ रही है। रविवार शाम DCP रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में यूपी पुलिस की टीम अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर निकली। बताया जा रहा है कि माफिया को गुजरात से राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते यूपी लाया जा रहा है। अतीक को काफिले में वज्र वाहन के अंदर रखा गया है।

ये भी पढ़ें-

उमेश पाल हत्याकांड नहीं, इस मामले में अतीक को लाया गया साबरमती से प्रयागराज

अतीक को प्रयागराज लाने के क्या हैं सुरक्षा इंतज़ाम? 28 मार्च को होगी पेशी

Advertisement