प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में उमेश पाल दोहरे हत्याकांड मामले में बाहुबली और माफिया नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. इस मामले में उससे पूछताछ की जाएगी जहां अतीक को 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच तमाम तरह के राजनीतिक […]
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में उमेश पाल दोहरे हत्याकांड मामले में बाहुबली और माफिया नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. इस मामले में उससे पूछताछ की जाएगी जहां अतीक को 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच तमाम तरह के राजनीतिक बयान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष की बयानबाजी पर तीखा वार किया है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड इंस्पेक्टर नहीं है इसलिए वह आश्वासन नहीं दे सकते हैं कि जिस पुलिस वाहन में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को लाया जा रहा है, उसका वही हश्र नहीं होगा जो 2020 में विकास दुबे का हुआ था. याद हो साल 2020 में बिकरू कांड के बाद फरार चल रहा विकास दुबे पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था जिस बीच उसकी पुलिस वैन पलट गई थी. इस बीच कार से निकलकर जब विकास दुबे भाग रहा था तो एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद गुजरात की साबरमती जेल से अतीक को भी सड़क के रास्ते ही लाया जा रहा है. इस दौरान यूपी पुलिस 36 घंटों के भीतर उसे प्रयागराज लेकर आएगी.
यूपी पुलिस ने सुरक्षा के इंतज़ाम भी कर लिए हैं लेकिन विकास दुबे की तर्ज़ पर प्रदेश भर में बयानबाजी जारी है. पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तंज कसते हुए कहा था कि ‘ मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी, तभी उनके मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं.’
अब अखिलेश यादव के इस बयान पर केन्द्रीय मंत्री ने भी पलटवार किया है और कहा है, ‘ योगी आदित्यनाथ के मजबूत प्रशासन के कारण उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद को निश्चित रूप से अपनी जान का खतरा हो सकता है. लेकिन योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम हैं न कि रोड इंस्पेक्टर जो सुनिश्चित कर सके कि गाड़ी नहीं पलटेगी.’ उन्होंने एक समाचार चैनल से ख़ास बातचीत के दौरान कहा, ‘पुलिस वाहन के चालक का कर्तव्य है जिसमें अतीक अहमद को लाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गाड़ी नहीं पलटे.’