Advertisement

‘पलट जाएगी गाड़ी….’ अतीक अहमद पर अखिलेश यादव का बयान

नई दिल्ली: गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली नेता और उमेश पाल के दोहरे हत्याकांड के कथित विलेन अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. आज (26 मार्च) ही अतीक को यूपी लाने के लिए पुलिस गुजरात के लिए रवाना हो चुकी है. ऐसे में गाड़ी पलटने की चर्चा भी तेज हो […]

Advertisement
‘पलट जाएगी गाड़ी….’ अतीक अहमद पर अखिलेश यादव का बयान
  • March 26, 2023 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली नेता और उमेश पाल के दोहरे हत्याकांड के कथित विलेन अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. आज (26 मार्च) ही अतीक को यूपी लाने के लिए पुलिस गुजरात के लिए रवाना हो चुकी है. ऐसे में गाड़ी पलटने की चर्चा भी तेज हो गई है. अब इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान सामने आ गया है.

हत्याकांड में होगी पूछताछ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि, ‘सीएम ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी. तभी उनके सभी मंत्री इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि गाड़ी पलटने का यह रिकॉर्ड कहीं नहीं जाएगा… हमेशा रिकॉर्ड रहेगा, जब चाहेंगे रिकॉर्ड मिल जाएगा. गौरतलब है कि फिलहाल अतीक अहमद साबरमती की जेल में बंद है जिससे उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जानी है जिस कड़ी में उसे उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है.

यूपी पुलिस की सभी तैयारियां पूरी

बता दें, माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी हैं जो इस समय देश की अलग-अलग जेलों में पिछले मामलों को लेकर बंद हैं. माफिया अतीक की बात करें तो वह इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं वहीं अशरफ बरेली जेल में कैद है. इसी कड़ी में अतीक को प्रयागराज लाए जाने की तैयारी हो रही है. कुछ ही देर में उत्तर प्रदेश STF टीम अतीक को साबरमती से लेकर रवाना होगी. इसी बीच गाड़ी पलटने जैसी बातें की जा रही है. अतीक अहमद को प्रयागराज लाने में 36 घंटे का समय लग सकता है. जहां माफिया डॉन को सड़क के रास्ते से लेकर आया जा रहा है. इससे पहले उसका मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया है. जहां शिवपुरी से झांसी का रूट अपनाया जाएगा.

इसी कड़ी में खबरें हैं कि अतीक के बेटे अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है. गुजरात की जेलों में करीब 1700 पुलिसकर्मियों और अफसरों ने अचानक सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया था जिसका उद्देश्य गैर कानूनी गतिविधि की जांच करना था. जेल के कैदियों को नियमानुसार ठीक से सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं या नहीं इस कड़ी में भी ये जांच की गई थी जिसमें खोजी कुत्तों को भी लगाया गया था.

अतीक ने जताया जान का ख़तरा

बता दें, अतीक ने बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी जिसमें उसने अपनी जान को ख़तरा होने की बात कही थी. इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई थी कि उसे उत्तर प्रदेश में जान का ख़तरा हो सकता है इसलिए उसे वहाँ ना भेजा जाए. याचिका में तर्क दिया गया था कि यूपी में उसकी जान और सुरक्षा को ख़तरा है क्योंकि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों ने ऐसे बयान दिए हैं. इस दौरान सीएम आदित्यनाथ योगी के उस बयान का ज़िक्र किया गया था जिसमें उन्होंने माफिया और आरोपियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी.

 

Advertisement