Advertisement

दिल्ली मेट्रो में अनाउंसमेंट की जगह बजने लगा हरियाणवी गाना, लोग बोले- ड्राइवर हरियाणा से है क्या?

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के जमाने में एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते ही रहते हैं, जो इंटरनेट पर अपलोड होते ही हवा की तरह वायरल हो जाता हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक रील्स का जुनून सवार है. आज के समय में हर कोई रील्स बनाने में लगा हुआ है. बच्चे हो […]

Advertisement
दिल्ली मेट्रो में अनाउंसमेंट की जगह बजने लगा हरियाणवी गाना, लोग बोले- ड्राइवर हरियाणा से है क्या?
  • March 26, 2023 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के जमाने में एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते ही रहते हैं, जो इंटरनेट पर अपलोड होते ही हवा की तरह वायरल हो जाता हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक रील्स का जुनून सवार है. आज के समय में हर कोई रील्स बनाने में लगा हुआ है. बच्चे हो या बुजुर्ग हो हर कोई इस होड़ में शामिल है, जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर रील्स को देखकर लगाया जा सकता है. मेट्रो से आने-जाने वाले यात्री रोज अनाउंसमेंट सूनते हैं, लेकिन अब रील्स के इस जमाने में मेट्रो में रोजाना सुनाई देने वाले अनाउंसमेंट की जगह देसी गाना बजी, जैसा कि इस 15 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।

आपने अब तक सफर के दौरान ऑटो रिक्शा या रोडवेज बसों में ही फुल स्पीड में बजते देसी गानों का आनंद उठाया होगा, लेकिन इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो में मेट्रो के अंदर बजते इस देसी गाने को सुनकर आप भी थिरकने को विवश हो जाएंगे. कहा जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो के अंदर खचाखच भड़ी लोगो के बीच ड्राइवर ने माइक पर अनाउंसमेंट की जगह देसी हरियाणवी गाना बजा दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AMANDEEP SINGH (@onrecordamanyt)

इस वीडियो में देख सकते है कि मेट्रो में लोगों से खचाखच भरी दिखाई दे रहा है. इस दौरान मेट्रो में अनाउंसमेंट की जगह हरियाणवी गाना का गाना बजने लगता है, जिसे सुनकर यात्री हंसने लगते हैं, लेकिन कुछ ही समय बाद यात्रियों का रिएक्शन देखने लायक होता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर onrecordamanyt नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है, जिसे खूब देख जा रहा है. इस वीडियो को 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग अब तक लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देखकर इंस्टाग्राम यूजर्स तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये मेट्रो पक्का टिकरी बॉर्डर से गुजर रही होगी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement