Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तमिल स्टार Ajith Kumar के पिता पी सुब्रमण्यम का हुआ निधन, सेलेब्स ने जताया दुख

तमिल स्टार Ajith Kumar के पिता पी सुब्रमण्यम का हुआ निधन, सेलेब्स ने जताया दुख

मुंबई: साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का 84 साल की उम्र में शुक्रवार की सुबह को निधन हो गया. खबरों के अनुसार साउथ के मशहूर एक्टर अजित के पिता का निधन उम्र से संबंधित बीमारी के कारण हुआ है. आज शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10 बजे चेन्नई के बेसेंट नागा श्मशान में […]

Advertisement
Ajith Kumar Father P Subramaniam Death
  • March 24, 2023 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का 84 साल की उम्र में शुक्रवार की सुबह को निधन हो गया. खबरों के अनुसार साउथ के मशहूर एक्टर अजित के पिता का निधन उम्र से संबंधित बीमारी के कारण हुआ है. आज शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10 बजे चेन्नई के बेसेंट नागा श्मशान में एक्टर के पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं इस दुख के समय में ट्विटर पर फैंस अजीत और उनके परिवार के लिए संवेदना प्रकट कर रहे हैं. वहीं कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दुख जताया है.

सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस जाहिर कर रहे है दुख

अभिनेत्री साक्षी अग्रवाल ने एक्टर अजीत कुमार के पिता की मृत्यु पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. वहीं एक्ट्रेस ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि, “मेरी गहरी संवेदना अजित कुमार सर और उनके परिवार के लिए ..! ईश्वर उन्हें इस नुकसान से उबरने की शक्ति प्रदान करे.”

साउथ के दिग्गज एक्टर अजीत कुमार के कई फैंस ने भी इस खबर पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया. कई फैंस ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘मजबूत बने रहें अजित कुमार’.

केरल के मलयाली थे एक्टर के पिता

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार अजित कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम पलक्कड़ केरल के एक मलयाली थे. दरअसल उन्होंने कोलकाता की सिंधी मोहिनी से विवाह किया था. वहीं साल 1971 में 1 मई को अजीत कुमार का जन्म हुआ था.

 

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

 

Advertisement