Advertisement
  • होम
  • top news
  • जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- ‘उनका अहंकार बड़ा और समझ बहुत छोटी है’

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- ‘उनका अहंकार बड़ा और समझ बहुत छोटी है’

नई दिल्ली। मानहानि से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली 2 साल की सजा पर सियासत जारी है। कांग्रेस पार्टी इसे लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर राहुल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी […]

Advertisement
(जेपी नड्डा-राहुल गांधी)
  • March 24, 2023 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। मानहानि से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली 2 साल की सजा पर सियासत जारी है। कांग्रेस पार्टी इसे लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर राहुल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा है और उनकी समझ बहुत छोटी है।

मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की पुरानी आदत है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने राफेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की थी। इसे लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और राहुल गांधी को बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी थी।

Image

‘चौकीदार चोर है’ में मुंह खानी पड़ी

जेपी नड्डा आगे लिखते हैं कि फिर राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस वर्गिंक कमेटी के सदस्यों ने भी ऐतराज जताया था। इस नारे को लेकर भी जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और उनकी पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

OBC समाज का अपमान किया है

भाजपा अध्यक्ष ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया है। उन्होंने इस समाज को चोर कहा है। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी और माफी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज किया और लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई।

ओबीसी समाज इसका बदला लेगा

जेपी नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कल सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को ओबीसी समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए दो साल की सजा सुनाई है। लेकिन अभी भी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अपने अंहकार के चलते लगातार ओबीसी समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा आबोसी समाज इस अपमान का प्रजातांत्रिक तरीके से बदला लेगा।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement