Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इस गांव में होता है सांपों का व्यापार, ऐसा है गांव का नजारा

इस गांव में होता है सांपों का व्यापार, ऐसा है गांव का नजारा

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई तरह के अजीबोगरीब जीव पाए जाते हैं. इनमें से एक सांप भी है. कुदरत की बनाई इस धरती पर इसकी कई प्रजातियां पाई जाती है. सांप उन जीवों में से एक है जिसका नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है. धरती पर पाए जाने वाले सबसे खतरनाक […]

Advertisement
इस गांव में होता है सांपों का व्यापार, ऐसा है गांव का नजारा
  • March 24, 2023 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई तरह के अजीबोगरीब जीव पाए जाते हैं. इनमें से एक सांप भी है. कुदरत की बनाई इस धरती पर इसकी कई प्रजातियां पाई जाती है. सांप उन जीवों में से एक है जिसका नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है. धरती पर पाए जाने वाले सबसे खतरनाक जीवों में से एक मानी जाता है, क्योंकि सांप के डसने से इंसान की मौत भी हो सकती है. यही वजह है कि लोग सांपों से दूरी रहने में ही भलाई समझते हैं, लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी जगह है जहां सांपों की खेती की जाती है।

यही है इनकी रोजी रोटी

यह जानकर आपको अजीब जरूर लगी होगी लेकिन यह सच है. चीन के झेजियांग प्रांत के एक गांव में सांपों को अपने घरों में ही पालते है. सांपों की वजह से ही यहां के लोगों की रोजी रोटी चलती है. आमतौर पर लोग अपने घर चलाने के लिए कई तरह के काम करते हैं, लेकिन जीवन यापन करने के लिए यह तरीका बेहद ही खतरनाक है।

चीन के झेजियांग प्रांत के जिसिकियाओ गांव के लोग अपने घरों में विषैली सांपों को रखकर ही पालते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां हर साल लगभग 30 लाख से अधिक सांपों की खेती की जाती है. चीन में विषैली सांपों की खेती करने का सिलसिला बहुत पुराना बताई जा रहा है।

दूसरे देश में भेजे जाते हैं सांप

इस गांव में लोगों की संख्या करीब एक हजार है और यहां 100 से अधिक स्नेक फॉर्म है. यहां बड़े-बड़े व्यापारी आकर सांपों की बोली लगाते हैं. इन सांपों का सौंदा कर इन्हें चीन ही नहीं, बल्कि रूस, अमेरिका, जर्मनी और साउथ कोरिया में भी भेजा जाता हैं।

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

 

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement