Advertisement

SDM के रीडर ने दी अमृतपाल को पनाह, Video आया सामने… मदद करने वाली महिला भी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अमृतपाल का नया वीडियो सामने आया है. बताया आ रहा है कि यह वीडियो उसी घर के बाहर का है जहां 19 मार्च की रात को अमृतपाल रुका था. बता दें, इस संबंध में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है जिसने अमृतपाल को पनाह दी थी. वहीं […]

Advertisement
SDM के रीडर ने दी अमृतपाल को पनाह, Video आया सामने… मदद करने वाली महिला भी गिरफ्तार
  • March 23, 2023 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अमृतपाल का नया वीडियो सामने आया है. बताया आ रहा है कि यह वीडियो उसी घर के बाहर का है जहां 19 मार्च की रात को अमृतपाल रुका था. बता दें, इस संबंध में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है जिसने अमृतपाल को पनाह दी थी. वहीं यह घर SDM के ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी का भी बताया जा रहा है जो महिला का भाई था. उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

वीडियो में दिखा भगौड़ा अमृतपाल

जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे खाली सड़क पर हाथ में काली छतरी लिए एक व्यक्ति सड़क से गुजर रहा है. सीसीटीवी फूटेज उसी घर के बाहर का है जहां महिला ने अमृतपाल को पनाह दी थी. इस सीसीटीवी पर 20 मार्च लिखा हुआ है और समय 12 दिखाया गया है. ऐसे में साफ़ है कि वीडियो तब का है जब अमृतपाल महिला के घर से बाहर निकल रहा था. महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि अमृतपाल अब उत्तराखंड के लिए निकलने वाला है.

 

18 से 21 मार्च तक इन जगहों से गुजरा अमृतपाल

18 मार्च- अमृतपाल इसके बाद लुधियाना चला गया जहां उसने जालंधर में अपने चार सहयोगियों को छोड़ा। यहां से वह शेखूपुरा गुरुद्वारे में ठहरा और इस गुरुद्वारे के प्रचारक ने उसके लिए बाइक और स्कूटी की व्यवस्था की. इसके बाद स्कूटी पर सवार होकर अमृतपाल वहाँ से निकल गया. इस दौरान स्कूटी को ग्रंथी का बेटा चला रहा था.

सोशल मीडिया से महिला तक पहुंची पुलिस

19-20 मार्च- वहाँ से अमृतपाल हरियाणा पहुंचता है और शाहाबाद में कुरुक्षेत्र के पास रुकता है. इस दौरान वह एक महिला के ठिकाने पर रुकता है जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार 19 मार्च को अमृतपाल और पप्पलप्रीत बलजीत कौर के घर ठहरे थे. वह वहाँ से अगली ही सुबह निकल गए.
जिस महिला को अमृतपाल की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उसका नाम बलजीत कौर है जो 32 साल की है और वह MBA कर रही है. उसका भाई SDM के कार्यालय में रीडर है जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस महिला का पता सोशल मीडिया के जरिए हुआ जो इंस्टाग्राम पर अमृतपाल को फॉलो कर रही थी. महिला ने बताया है कि अब अमृतपाल उत्तराखंड जा रहा है जहां 21 मार्च को उसने कुरुक्षेत्र छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement