Advertisement

शाहरुख खान दिखे नए अवतार में, डिलीटेड सीन्स के साथ OTT पर स्ट्रीम हुई ‘पठान’, फैंस ने कहा- आग लगा दी

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है. किंग खान की फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है. भारत और विदेशों के बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन करने के बाद अब ओटीटी पर पठान का कमाल देखने को मिल रहा […]

Advertisement
शाहरुख खान दिखे नए अवतार में, डिलीटेड सीन्स के साथ OTT पर स्ट्रीम हुई ‘पठान’, फैंस ने कहा- आग लगा दी
  • March 23, 2023 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है. किंग खान की फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है. भारत और विदेशों के बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन करने के बाद अब ओटीटी पर पठान का कमाल देखने को मिल रहा है. सुपरस्टार शाहरुख की फिल्म पठान का एक्स्टेंडेड वर्जन प्राइम पर रिलीज किया जा चुका है, जिसे देखने के बाद अब लोगों के होश उड़ गए हैं.

Pathaan OTT Release: Pathaan on OTT prime video Server crashed pathan  deleted scene shah rukh khan 'पठान' के ओटीटी पर आते ही सर्वर हुआ क्रैश,  डिलीटेड सीन देख फैंस हुए खुश |

फिल्म के डिलीटेड सीन्स देख फैंस हुए खुश

अब पठान के ये नए सीन्स सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे हैं. शाहरुख़ की फिल्म पठान ट्विटर पर ट्रेंड भी हो रही है. इसी बीच काफी फैंस ये शिकायत भी कर रहे है कि आखिर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इन सीन्स को क्यों काटा था. वहीं अब यूजर्स फिल्म पठान के इन नए सीन्स को बेहद पसंद कर रहे हैं. कई लोगों ने तो कहा है कि अगर फिल्म के फाइनल कट में इन सीन्स को रखकर इसे सिनेमाघर में रिलीज किया जाता तो फिर ‘आग’ ही लग जाती. पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का ये सरप्राइज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.

पठान में जोड़े गए नए सीन्स

Pathaan Ott Release: Server crash happened as soon as 'Pathan' arrived on  OTT, deleted scenes were also seen in theater release

किंग खान की फिल्म पठान को प्राइम पर अभी तक काफी लोगों द्वारा देखा जा चुका है. ऐसे में हर कोई बस पठान, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम का ही नाम जप रहा है. वहीं आपको बता दें, इस फिल्म में 5 नए सीन जोड़े गए हैं. इन नए सीन्स में शाहरुख खान के किरदार पठान का रूस में टॉर्चर सीन, पेरिस से दिल्ली आकर जिम यानी जॉन अब्राहम की लैब पर अटैक प्लान करने का सीन, दीपिका पादुकोण उर्फ रुबाई से पूछताछ का सीन और डिंपल कपाड़िया का फ्लाइट सीन शामिल है.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement