Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत

Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत

अमरावती : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टम की राजमोगी में बीती रात को तीन मंजिला इमारत ढहने से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इमारत ढहने से कई लोग घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो दशक पुरानी थी इमारत विशाखापट्टनम की […]

Advertisement
Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत
  • March 23, 2023 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमरावती : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टम की राजमोगी में बीती रात को तीन मंजिला इमारत ढहने से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इमारत ढहने से कई लोग घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो दशक पुरानी थी इमारत

विशाखापट्टनम की राजमोगी के निवासियों ने बताया कि जो इमारत गिरी है उसके बगल वाली जमीन में नींव खोदी गई थी और बोरवेल का काम चल रहा था. जिसके कारण मकान की नींव कमजोर हो गई थी जिसके चलते हादसा हो गया. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इमारत दो दशक पुरानी थी.

इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. रेस्क्यू टीम ने इमारत से 6 लोगों को बाहर निकाला. वहीं इमारत गिरने से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल लोगों का विजाग शहर के केजी अस्पताल में इलाज जारी है.

दिल्ली में गिरी इमारत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल यहां पर एक तीन मंजिला इमारत ढह गई है. इमारत गिरने के बाद तुरंत मौके पर दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं.

रोहिणी सेक्टर-16 में हुआ हादसा

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. पुलिस के अनुसार ये घटना रोहिणी सेक्टर-16 के E4/114 में हुई है. इमारत गिरने के बाद तुरंत मौके पर दमखल की चार गाड़ियां पहुंच चुकी हैं.

तड़के करीब 1.45 की है घटना

बता दें कि इमारत गिरने से आस-पास धुएं का उबार उठते हुए देखा गया. हालांकि राहत की बात ये है कि, खबर लिखे जाने तक किसी किसी के जानमाल के नुकसान होने की सूचना नहीं है. गौरतलब है कि ये घटना गुरुवार तड़के करीब 1.45 की बताई जा रही है. स्थानिय लोगों के अनुसार ये मकान खाली था, इसके मालिक ने यहां पर रहना छोड़ दिया था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement