Advertisement

Kangana Ranaut ने अपने जन्मदिन पर मांगी माफी, बोली -‘मेरे दिल में सबके लिए स्नेह’

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ‘धाकड़’ अभिनेत्री कंगना रनौत आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. अभिनेत्री ने अपने बर्थडे के खास मौके पर एक पॉजिटिव नोट के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स, फैंस और यहां तक ​​कि अपने हेटर्स के लिए एक मैसेज शेयर किया. खास बात तो ये है कि एक्ट्रेस ने […]

Advertisement
Kangana Ranaut ने अपने जन्मदिन पर मांगी माफी, बोली -‘मेरे दिल में सबके लिए स्नेह’
  • March 23, 2023 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ‘धाकड़’ अभिनेत्री कंगना रनौत आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. अभिनेत्री ने अपने बर्थडे के खास मौके पर एक पॉजिटिव नोट के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स, फैंस और यहां तक ​​कि अपने हेटर्स के लिए एक मैसेज शेयर किया. खास बात तो ये है कि एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर पहली बार उन लोगों से माफी भी मांगी जिन्हें शायद उनके बयानों से काफी ठेस पहुंची हो.

कंगना ने अपने जन्मदिन पर शेयर किया वीडियो

Kangana Ranaut Drops Sweet Message On Birthday, Thanks Haters For Not  Making Her 'Lazy'!

उदयपुर में जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही कंगना रनौत ने शेयर किए गए वीडियो में ग्रीन और पिंक कलर की रेशम की साड़ी में नजर आई. इस वीडियो में एक्ट्रेस इंडियन अवतार में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने माता और पिता से मिले सपोर्ट के लिए और अपने गुरुओं (सद्गुरु और स्वामी विवेकानंद) को उनकी शिक्षाओं के लिए शुक्रिया करते हुए दिख रही है. वहीं एक्ट्रेस अपने ‘हेटर्स’ यानी दुश्मनों को लेकर भी बात करती नजर आई हैं.

एक्ट्रेस ने अपने दुश्मनों का भी जताया अभार

इस वीडियो के जरिए कंगना ने कहा हैं, “मेरे हटर्स, जिन्होने अभी तक मुझे कभी आराम नहीं करने दिया. चाहे जितनी भी कामयाबी मिली, इसके बावजूद भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा.” साथ ही एक्ट्रेस ने कहा “मुझे इससे लड़ना सिखाया, संघर्ष करना सिखाया उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी. ”

एक्ट्रेस ने अपने बयानों के लिए मांगी माफी

वीडियो में कंगना ने आगे कहा हैं कि, “दोस्तों मेरी विचारधारा काफी आसान है, मेरा आचरण और सोच भी बेहद आसान है और मैं हमेशा ही सबका भला चाहती हूं. इसके चलते अगर मैंने कभी किसी के लिए कुछ देशहित में या फिल्म के लिए किसी के लिए कुछ भी कहा हो और उनको उसका दुख पंहुचा हो तो मैं उसके लिए भी माफी मांगना चाहती हूं. मेरे दिल में सभी के लिए सिर्फ ‘स्नेह, सुविचार हैं, दुर्भावना बिल्कुल नहीं है. जय श्री कृष्ण.”

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement