Advertisement

कनाडा के एक सिख ने खुद का रिकॉर्ड तोड़ा, दुनिया की सबसे लंबी होने के लिए कभी नहीं कटवाई दाढ़ी

नई दिल्ली: कनाडा के एक सिख ने दुनिया की सबसे लंबी दाढ़ी होने के लिए खुद का रिकॉर्ड तोड़ा है. जब उनकी ठुड्डी पर बालों को निश्चित रूप से 8 फीट 3 इंच लंबा मापा गया है. कनाडा के इस व्यक्ति के पास पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ी दाढ़ी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड […]

Advertisement
कनाडा के एक सिख ने खुद का रिकॉर्ड तोड़ा, दुनिया की सबसे लंबी होने के लिए कभी नहीं कटवाई दाढ़ी
  • March 23, 2023 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कनाडा के एक सिख ने दुनिया की सबसे लंबी दाढ़ी होने के लिए खुद का रिकॉर्ड तोड़ा है. जब उनकी ठुड्डी पर बालों को निश्चित रूप से 8 फीट 3 इंच लंबा मापा गया है. कनाडा के इस व्यक्ति के पास पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ी दाढ़ी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज था और अब उन्होंने कनाडा में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक कनाडाई निवासी ने शुरुआत में 2008 में अपनी दाढ़ी नापी थी, तब 2.33 मीटर यानी 7 फीट 8 इंच लंबी थी और बिगर पेलस (स्वीडन) के 1.77 मीटर यानी 5 फीट 9 इंच के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. 2010 में सरवन सिंह ने इटली की राजधानी रोम में लो शो देई रिकॉर्ड के सेट पर अपनी दाढ़ी को फिर से नापी तो 2.495 मीटर यानी 8 फीट 2.5 इंच की दाढ़ी के साथ अपने पिछले रिकॉर्ड का विस्तार किया, लेकिन जब 15 अक्टूबर 2022 को दोबारा नापी गई तो पहले से और भी लंबा हो गई थी. इन दिनों में पहले से कहीं और ज्यादा शानदार है।

सरवन सिंह हर एक बाल पर रखते हैं ध्यान

सरवन “सिख धर्म” को मानते हैं और उन्होने अपनी दाढ़ी कभी नहीं कटवाई. सरवन सिंह का कहना है कि 17 साल की उम्र से ही दाढ़ी बढ़ने लगी थी, तब से मैंने कभी नहीं कटवाई है. प्रतिदिन अपनी दाढ़ी बनाए रखने के लिए सरवन सिंह के पास समय लेने वाली प्रक्रिया है. वह हर एक बाल पर नजर रखते हैं. सरवन सिंह अपनी दाढ़ी को भगवान का उपहार मानते हैं. उन्होंने कहा कि इसे एक सिख होने के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं के रूप में देखा जाता है।

Delhi Budget Live 2023: वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के साथ आर्थिक भेदभाव करने का लगाया आरोप

Advertisement