Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, कंगारू टीम ने 2-1 से जीती सीरीज

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, कंगारू टीम ने 2-1 से जीती सीरीज

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तमिलनाडु के चेन्नई मे तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा हैं. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीम स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं भारत की टीम 248 रन […]

Advertisement
  • March 22, 2023 10:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तमिलनाडु के चेन्नई मे तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा हैं. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीम स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं भारत की टीम 248 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत यह मैच 21 रन से हार गया. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से जीत ली है.

मार्श और हेड ने की शानदार बल्लेबाजी

कंगारू टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए हेड और मार्श ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की. ट्रेविस हेड ने 47 रन बनाए वहीं मिचेल मार्श ने 47 रन की पारी खेली. भारतीय टीम को पहली सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ बिना खाते खोले आउट हो गए. तीसरे वनडे में वापसी करते हुए वार्नर भी कुछ खास नहीं कर पाए. वार्नर 23 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार हुए. इस मैच की सबसे खास बात ये रही कि दस बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छुए लेकिन कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया.

हार्दिक और कुलदीप ने 3-3 विकेट लिए

भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या न दिलाई. पांड्या ने ट्रेविड हेड को 33 रन के स्कोर पर चलता किया. पांड्या ने 8 ओवर में 44 रन बनाकर 3 विकेट लिए. वहीं चाइना मैन बॉलर कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए. इस 3 विकेट में कुलदीप ने कैरी, वार्नर और लाबुशेन को आउट किया. अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए. सिराज ने 7 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल ने 8 ओवर में 57 रने देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को इस मैच में कोई भी सफलता नहीं मिली.

कोहली ने जड़ा अर्धशतक

कप्तान रोहित शर्मा तेज खेलते हुए 17 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं उनके साथ दे रहे शुभमन गिल धीरे खेलते हुए 49 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली. 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली पारी को संभालते हुए 72 गेंदों पर 54 रन बनाकर एश्टन अगर का शिकार हुए.

जम्पा ने झटके 4 विकेट

एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लिए. जम्पा ने शुभमन गिल और राहुल को आउट किया. वहीं एस्टन आगर ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए. आगर ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को आउट किया.

 

Advertisement