Advertisement

‘मैं Pathaan के साथ हूं’ माहिरा खान की प्रतिक्रिया पर पाक सांसद ने कह दिया ऐसा

नई दिल्ली: पकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री और बॉलीवुड में शाहरुख़ खान के साथ अपना डेब्यू करने वाली माहिरा खान हमेशा ही विवादों में रहती हैं. एक बार फिर अभिनेत्री के साथ अपने ही मुल्क में बदसलूकी की गई है. इस बदसलूकी की वजह है उनका शाहरुख़ खान और पाक पूर्व पीएम इमरान खान को सपोर्ट […]

Advertisement
‘मैं Pathaan के साथ हूं’ माहिरा खान की प्रतिक्रिया पर पाक सांसद ने कह दिया ऐसा
  • March 22, 2023 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री और बॉलीवुड में शाहरुख़ खान के साथ अपना डेब्यू करने वाली माहिरा खान हमेशा ही विवादों में रहती हैं. एक बार फिर अभिनेत्री के साथ अपने ही मुल्क में बदसलूकी की गई है. इस बदसलूकी की वजह है उनका शाहरुख़ खान और पाक पूर्व पीएम इमरान खान को सपोर्ट करना. उनके इस सपोर्ट के बाद पाक के ही सांसद ने उनपर टिप्पणी की है.

शो के दौरान पूछा सवाल

दरअसल हाल ही में माहिरा खान कराची में हुए एक इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान शो के होस्ट अनवर मसूद ने उनसे पूछा कि दो से तीन सियासी जमाते चल रही हैं लेकिन आप किसकी ओर हैं? इसपर माहिरा खान पहले तो खामोश हो गईं लेकिन इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं पठान की तरह हूं. ऐसे में माहिरा ने एक ही तीर से दो निशाने साधे। बता दें, इमरान खान को भी पठान की संज्ञा दी जाती है दूसरी ओर भारत में शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को भी माहिरा का सपोर्ट मिल गया है. बता दें, माहिरा और शाहरुख़ खान एक साथ रईस फिल्म में नज़र आ चुके हैं.

अभिनेत्री के इस जवाब से पाकिस्तान के सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान नाराज़ हो गए. उन्हें माहिरा खान का यह बयान इस कदर बुरा लगा कि उन्होंने तहजीब भी भुला दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘माहिरा खान को मेंटल प्रॉब्लम है और अनवर मकसूद अपनी जिंदगी के इस हिस्से में आकर नशे में हैं. इन दोनों ही बेशर्म किरदारों को पब्लिक की दुआएं मिल रही हैं. माहिरा खान पर तो किताब लिखी जा सकती है. अफनान ने कहा कि माहिरा पैसों के लिए भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करती है.’ पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान लिखते है सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें घेर लिया. अब पाक सांसद को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

अभिनेता ने दी प्रतिक्रिया

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब माहिरा खान पर किसी पाकिस्तानी सांसद ने निशाना साधा है. इससे पहले भी कई बार माहिरा खान से इस तरफ के सवाल पूछे गए हैं जो एक्टिंग से कम और विवादों से ज़्यादा जुड़े हैं. अभिनेत्री खुद भी इस बात पर नारजगी जता चुकी हैं. इस मामले की बात करें तो एक्टर फरहान सईद ने माहिरा खान का सपोर्ट किया है.

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement