5G से भारत की 6G पर छलांग, क्या है विजन डॉक्यूमेंट, आसान बिंदुओं में समझें

नई दिल्ली: देश भर में अभी 5G टेक्नोलॉजी की चर्चा ख़त्म नहीं हुई थी कि 6G पर काम शुरू हो गया है. बुधवार (22 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट्स पेश किया. इस दौरान उन्होंने रिसर्च एंड डेवलमेंट टेस्ट बेड भी लॉन्च कर दिया है ताकि एक दशक के अंदर ही […]

Advertisement
5G से भारत की 6G पर छलांग, क्या है विजन डॉक्यूमेंट, आसान बिंदुओं में समझें

Riya Kumari

  • March 22, 2023 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश भर में अभी 5G टेक्नोलॉजी की चर्चा ख़त्म नहीं हुई थी कि 6G पर काम शुरू हो गया है. बुधवार (22 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट्स पेश किया. इस दौरान उन्होंने रिसर्च एंड डेवलमेंट टेस्ट बेड भी लॉन्च कर दिया है ताकि एक दशक के अंदर ही भारतीयों को 6G सर्विस मिल सके.

 

किसने तैयार किया है 6G विजन डॉक्यूमेंट?

टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप ने भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट को 6G पर तैयार किया है. इस ग्रुप की शुरुआत पिछले साल यानी 2021 में नवंबर महीने में हुई थी. विभिन्न मिनिस्ट्री व डिपार्टमेंट, एकेडमिक, रिसर्च और डेवलपमेंट इंस्टीट्यूशन, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स और इंडस्ट्री के लोग इस ग्रुप में काम करते हैं. यह ग्रुप भारत में 6G लॉन्च करने का रोडमैप तैयार करने के काम में जुटा हुआ है.

 

क्या है टेस्ट बेड का फायदा?

पीएम मोदी ने 6G टेस्ट बेड भी 6G विजन डॉक्यूमेंट के साथ ही लॉन्च किया है. जिसकी मदद से इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर विकसित हो रही तकनीक को टेस्ट किया जा सकता है .

क्या कहती है सरकार?

इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर सरकार का कहना है कि 6G विजन डॉक्यूमेंट और 6G टेस्ट बेड भारत देश को इनोवेशन इनेबल करने, कैपेसिटी बिल्ड करने और तेजी नई तकनीक को अपनाने में मदद करेगा.

2022 में ही 6G विजन

गौरतलब है कि पिछले साल (2021) में ही अगस्त महीने में PM मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के ख़त्म होने पर ऐलान कर दिया था कि भारतीय सरकार 6G लॉन्च की तैयारी में जुटी है. यह इस दशक के अंत तक देश में लॉन्च हो सकता है. इसके साथ ही युवाओं और इनोवेटर्स को पीएम मोदी ने इस मौके का फायदा उठाने के लिए कहा था और नए सॉल्यूशन्स खोजने की अपील की थी.

पिछले साल लॉन्च हुई थी 5G सर्विस

आपको याद होगा कि पिछले साल 1 अक्टूबर महीने में ही देश में 5G सर्विस को लॉन्च किया गया था. 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली के साथ 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में ये डील डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को मिली थी.

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement