चंडीगढ़। ऑपरेशन अमृतपाल के दौरान गिरफ्तार सिख युवाओं को शिरोमणि अकाली दल कानून सहायता देने की घोषणा की है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादने ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में जारी गैर- सांविधानिक कार्रवाई में गिरफ्तार सभी बेकसूर सिख नौजवानों को कानूनी सहायता प्रदान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आम आदम पार्टी सरकार […]
चंडीगढ़। ऑपरेशन अमृतपाल के दौरान गिरफ्तार सिख युवाओं को शिरोमणि अकाली दल कानून सहायता देने की घोषणा की है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादने ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में जारी गैर- सांविधानिक कार्रवाई में गिरफ्तार सभी बेकसूर सिख नौजवानों को कानूनी सहायता प्रदान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आम आदम पार्टी सरकार उनके अधिकारों का हनन ना करें।
शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह निंदनीय है कि महज शक के आधार पर नौजवानों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल के लीगल सेल के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह कलेर के नेतृत्व में एक राज्यस्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है, जो जिलों में पार्टी नेताओं के साथ समन्वय करेगी। साथ ही जिन युवाओं को कानूनी सहायता की जरूरत होगी उनकी मदद की जाएगी, ताकि उन्हें न्याय दिया जा सके।