Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अमृतपाल मामले में गिरफ्तार युवाओं को अकाली दल देगी कानूनी सहायता, कमेटी का किया गठन

अमृतपाल मामले में गिरफ्तार युवाओं को अकाली दल देगी कानूनी सहायता, कमेटी का किया गठन

चंडीगढ़। ऑपरेशन अमृतपाल के दौरान गिरफ्तार सिख युवाओं को शिरोमणि अकाली दल कानून सहायता देने की घोषणा की है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादने ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में जारी गैर- सांविधानिक कार्रवाई में गिरफ्तार सभी बेकसूर सिख नौजवानों को कानूनी सहायता प्रदान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आम आदम पार्टी सरकार […]

Advertisement
अमृतपाल मामले में गिरफ्तार युवाओं को अकाली दल देगी कानूनी सहायता, कमेटी का किया गठन
  • March 22, 2023 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़। ऑपरेशन अमृतपाल के दौरान गिरफ्तार सिख युवाओं को शिरोमणि अकाली दल कानून सहायता देने की घोषणा की है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादने ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में जारी गैर- सांविधानिक कार्रवाई में गिरफ्तार सभी बेकसूर सिख नौजवानों को कानूनी सहायता प्रदान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आम आदम पार्टी सरकार उनके अधिकारों का हनन ना करें।

शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह निंदनीय है कि महज शक के आधार पर नौजवानों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल के लीगल सेल के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह कलेर के नेतृत्व में एक राज्यस्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है, जो जिलों में पार्टी नेताओं के साथ समन्वय करेगी। साथ ही जिन युवाओं को कानूनी सहायता की जरूरत होगी उनकी मदद की जाएगी, ताकि उन्हें न्याय दिया जा सके।

कमेटी में शामिल है यह लोग

मीडिया से बात करते हुए अर्शदीप कलेर ने कहा कि चंडीगढ़ में सीनियर वकीलों की स्टेट कमेठी का गठन किया गया है। कमेटी के सदस्यों में हरीश राय ढांडा, अमरदीप सिंह धरनी, भगवंत सिंह सियालका, गुरमीत सिंह मान, जसदेव सिंह, परमप्रीत सिंह पास, जसप्रीत सिंह बराड़ और मनप्रीत सिंह धालीवाल शामिल है।

154 लोग हुए गिरफ्तार

बता दें, इस पूरे मामले में अमृतपाल सिंह के साथियों के अलावा भागने में उसकी मदद करने वाले कुल 154  लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं, पकड़े गए आरोपियों के अलावा पुलिस अब अमृतपाल सिंह के पारिवारिक सदस्यों के बारे में भी जानकारियां हासिल करना शुरू कर चुकी हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों को देश की विभिन्न जेलों में भेजने की प्लानिंग है, जिसके लिए 13 जेलें आइडेंटिफाई की जा चुकी हैं।

Advertisement