नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत आज विधानसभा में साल 2023-24 का पूर्व बजट पेश कर रहे हैं। इस बीच वित्त मंत्री ने दिल्ली वासियों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने बताया है कि इस साल उनकी सरकार 100 मोहल्ला बसों को शुरू करेगी। इस योजना पर 3,500 करोड़ रुपये […]
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत आज विधानसभा में साल 2023-24 का पूर्व बजट पेश कर रहे हैं। इस बीच वित्त मंत्री ने दिल्ली वासियों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने बताया है कि इस साल उनकी सरकार 100 मोहल्ला बसों को शुरू करेगी। इस योजना पर 3,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 3 नए डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण भी दिल्ली में किया जाएगा। आइए बताते है आपको दिल्ली बजट की 10 बड़ी घोषणाएं –
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली में स्थित कूड़े के तीन पहाड़ों को दो साल में एमसीडी की मदद से खत्म करने का दावा किया है। कैलाश गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार 23 दिसंबर तक ओखला और 24 मार्च 2024 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को और 24 दिसंबर 2024 तक गाजीपुर लैंडफिल साइट को खत्म करेगी। कूड़े को खत्म करने के लिए 850 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
वित मंत्री ने दिल्ली के हर घर को सीवर से जोड़ने का ऐलान किया है उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर घर को सीवर से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा हर घर को मुफ्त सीवर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को करीब 41 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान कैलाश गहलोत ने शिक्षा को लेकर कई अहम घोषणाएं की। वित्त मंत्री गहलोत ने विधानसभा में 16,575 करोड़ रुपये के शिक्षा बजट का ऐलान किया है। ये कुल बजट का 21 प्रतिशत है। गहलोत ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 8 सालों में शिक्षा को लेकर जो वादा किया है, उसे पूरा किया है। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा बजट आवंटित किया है।
केजरीवाल सरकार ने पिछले एक साल में 24,144 शिक्षकों की सीधी पक्की नियुक्ति की हैं। इसके अलावा सभी स्कूलों को 20 नए कंप्यूटर दिया जाएगा। युवाओं को स्किल के लिए उद्योग हमारे साथ मिलकर साथ काम करेंगे, जिसके लिए हमारी सरकार ने स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग की शुरूआत की है। एमसीडी के स्कूलों की पढ़ाई के स्तर को अच्छा किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों को दिए गए टैबलेट चार साल पुराने हो गए हैं, इसीलिए अब उन्हें नए टैबलेट दिए जाएंगे।
वित्त मंत्री ने नए फ्लाईओवरों के लिए 722 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। इसके अलावा दिल्ली में तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, जहां ऊपर मेट्रो और उसके नीचे गाड़ियां चलेंगीं। इनके लिए 321 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं सड़कों और पुलों से जुड़े स्कीम के लिए 3216 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है।
कैलाश गहलोत का दावा है कि दिल्ली को साफ सुंदर रखने के लिए हमारा कौंप्रिहेंसिव प्लान है। कौंप्रिहेंसिव प्लान के तहत हमने यूरोपीय तर्ज पर 8 किमी की 16 सड़कों को पायलट प्रोजेक्ट पर ठीक करने का काम शुरू किया था। यह काफी सफल रहा।
वित्त मंत्री ने बताया कि उनकी सरकरा ने मेट्रो नेटवर्क विस्तार को लेकर काफी काम किया है। 1998 में दिल्ली मेट्रो का निर्माण शुरू होने के बाद 2015 तक इसका विस्तार केवल 193 किलोमीटर तक हुआ था। जबकि पिछले 8 सालों में जहां मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 390 किलोमीटर हो गई है, वहीं स्टेशन की संख्या 286 हो गई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली में पिछले आठ साल में दिल्ली सरकार ने कई ऐतिहासिक प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है। सिग्नेचर ब्रिज, बारापुला का दूसरा चरण और आश्रम फ्लाईओवर और अंडर पास का काम पूरा हो चुका है। मुझे बताते हुए काफी गर्व हो रहा है कि पिछले आठ साल में पीडब्लूडी ने 28 फ्लाईओवर और एलिवेटेड सड़कों का निर्माण पूरा किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 100 मोहल्ला बसों को शुरू करेगी। इस योजना पर 3,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ये छोटी बसें दिल्ली की गलियों में चलेंगी।
वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य बजट के लिए 9742 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है। इसके अलावा दिल्ली में अब 450 टेस्ट फ्री किए जाएंगे, जिनकी संख्या पहले 250 थी। इसके अलावा इन टेस्टों को मोहल्ला क्लिनिक, पॉली क्लिनिक और अस्पतालों में भी कराया जाएगा। इसके अलावा नौ नए सरकारी अस्पतालों का निर्माण तेजी से चालू है, इनमें से चार की शुरूआत इस वित्त वर्ष में हो जाएगी, इनमें बेड्स की संख्या 14 हजार से बढ़कर तीस हजार हो जाएगी। इसके अलावा दिल्ली में अब हेल्थ कार्ड इश्य किया जा रहा है, जिनके जरिए किसी भी अस्पताल में इलाज कराया जा सकेगा। इसके अलावा हेल्थ कार्ड के जरिए सरकारी अस्पताल में वेटिंग होने पर दिल्ली वाले प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं।
कैलाश गहलोत ने सराये काले खां और आनंद विहार आईएसबीटी को DMRC द्वारा विकसित किए जाने की घोषणा की। इसके अलावा द्वारका में आईएसबीटी के निर्माण का काम चल रहा है। इसके अलावा नजफगढ़ में 2 मॉर्डन बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा।