Advertisement

5100 में बीमारी भगाने वाले करौली बाबा पर FIR, जानें इनसाइड स्टोरी

लखनऊ: बड़ी से बड़ी बीमारी को एक दिन में ठीक करने का दावा करने वाले करौली बाबा इस वक़्त सुर्ख़ियों में बने हुए है। आपको बता दें, यूपी के कानपुर के करौली सरकार आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ ने दावा किया कि बाबा […]

Advertisement
5100 में बीमारी भगाने वाले करौली बाबा पर FIR, जानें इनसाइड स्टोरी
  • March 21, 2023 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: बड़ी से बड़ी बीमारी को एक दिन में ठीक करने का दावा करने वाले करौली बाबा इस वक़्त सुर्ख़ियों में बने हुए है। आपको बता दें, यूपी के कानपुर के करौली सरकार आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ ने दावा किया कि बाबा संतोष सिंह और उनके साथियों ने आश्रम में परिवार पर हमला किया।

जब उन्होंने बाबा के चमत्कारों के बारे में सवाल उठाया तो समर्थकों ने उन्हें पीटा और आश्रम से भागने पर मजबूर कर दिया। घटना 22 फरवरी की है, लेकिन शिकायत अब दर्ज कर ली गई है। हालांकि, बाबा ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि ये सिर्फ सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जानिए कौन हैं करौली बाबा के नाम से मशहूर संतोष सिंह भदौरिया।

 

 

कौन हैं करौली सरकार आश्रम के बाबा, पढ़िए 5 जरूरी बातें

1. केरल से थेरेपी सीखी और इलाज शुरू कर दिया

करौली सरकार आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया कानपुर के रहने वाले हैं. संतोष सिंह भदौरिया 2003 में शिवसेना पार्टी में शामिल हुए लेकिन बाद में किसान यूनियन के सदस्य बने। 2010 तक किसान संघ से जुड़े रहने के बाद, वे विभिन्न प्रकार के उपचारों को सीखने के लिए केरल चले गए।

 

2. इलाज के लिए आवेदन और 14 एकड़ में आश्रम खोलना

केरल थेरेपी के बारे में जानने के बाद, उन्होंने डॉक्टर के रूप में सिविल लाइंस, कानपुर में अपने घर पर एक क्लिनिक शुरू किया। क्लिनिक में आयुर्वेदिक पेस्ट के माध्यम से वे चिंता, गर्दन और कमर दर्द से संबंधित बीमारियों के इलाज का दावा करने लगे। उन्होंने 2012 में करौली में अपने बेटों लव-कुश के नाम पर एक आश्रम खोला और 14 एकड़ में फैले इस आश्रम को एक छोटे से गांव के रूप में विकसित किया।

 

3. कई आपराधिक मामले दर्ज

 

इसके बाड़म आश्रम में समर्थकों की तादाद बढ़ने लगी। पिछले 10 वर्षों में, रोज़ आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,000 हो गई है। अमावस्या के दिन, समर्थकों की तादाद 4 गुना बढ़ जाती है और बाबा लगभग 20,000 लोगों के बीच कांच के बूथ में बैठकर वार्ता करते हैं। बाबा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 1992 से 1995 के बीच हत्या और गिरजाघर की जमीन के गबन के आरोप लगे। इसके अलावा जमीन पर कब्जा कर आश्रम बनाने के लिए सरकारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है। इस मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश सिंह के आदेश पर एनएसए ने भी हस्तक्षेप किया था।

 

4. 17 देशों में समर्थक होने का दावा

आश्रम में रहने वाले बाबा के भक्तों का दावा है कि दुनिया के 17 देशों में उनके भक्त हैं, जो हजारों रुपए दान करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा और उनके बच्चे चंदे से मिलने वाली रकम का ध्यान रख रहे हैं. आश्रम में हवन 24 घंटे चलता रहता है और कहा जाता है कि यहां लोगों की बड़ी से बड़ी बीमारी ठीक हो जाती है। यही कारण है कि बाबा के लिए हर दिन भारी भीड़ उमड़ती है।

5. बाबा से मिलने के लिए 5100 रुपये का टोकन

 

बीमारी का इलाज कराने और बाबा से मिलने के लिए लोगों की भीड़ सुबह 8 बजे से ही लग जाती है। मिलने के लिए 5100 रुपए का टोकन लाना होगा। आश्रम में माइक लगा हुआ है। लोग एक-एक कर आते हैं और अपनी समस्या बताते हैं। आश्रम में दो मंदिर बनाए गए हैं, पहला मंदिर करौली सरकार राधा रमण मिश्र का है और दूसरा मंदिर कामाख्या माता का है। आपको बता दें, अब यहां के लोग इन बाबा को करौली बाबा के नाम से जानते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Advertisement