Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 24 मार्च को फिर से होगी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई

24 मार्च को फिर से होगी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया और बाद में ईडी ने अपनी हिरासत में ले लिया। सीबीआई की गिरफ्तारी के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। अब सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 24 मार्च […]

Advertisement
24 मार्च को फिर से होगी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई
  • March 21, 2023 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया और बाद में ईडी ने अपनी हिरासत में ले लिया। सीबीआई की गिरफ्तारी के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। अब सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 24 मार्च को दोपहर 2 बजे होगी। वहीं ईडी वाले मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 25 मार्च को होगी।

वकील ने कहा..

कोर्ट में सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील दयाल कृष्णन ने कहा – उनका मोबाइल फोन सीज हो चुका है। अन्य फोन सेट को लेकर हम पहले ही जवाब दे चुके है। हम अपील करते हैं कि जमानत पर रिहाई का आदेश दिया जाए। वहीं, उन्होंने सीबीआई की जांच पर भी सवाल उठाए।साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई कानून के दायरे में काम नहीं कर रही है। सीबीआई को जो डिवाइस मिले हैं उसमें सीधे तौर पर मनीष के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है।

उन्होंने कहा इस मामले में सीबीआई मनीष सिसोदिया को परेशान कर रही है। शराब घोटाला के सीबीआई वाले मामले में सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है। अब सीबीआई के पास इस मामले में कुछ भी नया नहीं है।

इसके अलावा सिसोदिया के वकील ने कहा कि एलजी के सीबीआई को जांच सौपे जाने वाले दिन मोबाइल में फेर बदल होना महज एक इत्तेफाक है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनका बेटा विदेश में पढ़ता है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी है कि वो अपनी बीमार पत्नी का ध्यान रखे। वो एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा सिसोदिया लगातार सीबीआई की जांच में सहयोग कर रहे हैं इसे ध्यान में रखते हुए कोर्ट को उनकी जमानत पर विचार करने की जरूरत है।

22 मार्च तक ईडी की कस्टडी में हैं

गौरतलब है कि, शराब नीति मामले की जांच CBI और ED दोनों एजेंसियां कर रही हैं। फिलहाल, मनीष सिसोदिया 22 मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में हैं। बीते दिन यानी सोमवार को ईडी ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौरान स्पेशल जज एमके नागपाल ने 3 अप्रैल तक सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के बाद कहा ही उनकी जमानत याचिका पर 21 मार्च को सुनवाई होगी।

 

Advertisement