नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे और नारेबाजी की भेंट चढ़ रहा है। इस बीच आज भी हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा है। दोनों सदन- राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया गया है। बता दें कि, राहुल गांधी के संसद […]
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे और नारेबाजी की भेंट चढ़ रहा है। इस बीच आज भी हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा है। दोनों सदन- राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया गया है। बता दें कि, राहुल गांधी के संसद में दिए बयान को लेकर जहां सत्ता पक्ष के सांसद सदन में हंगामा कर रहे हैं, वहीं विपक्षी सांसद अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर संसद नहीं चलने दे रहे हैं।
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई। pic.twitter.com/jmOVt3x6GW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई। pic.twitter.com/bLhI9Fdvm3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों को लेकर भारत में सियासी बवाल जारी है। भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर भारत और भारत के लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगा रही है और माफी की मांग कर रही है। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी ही पड़ेगी, हम उनसे माफी मंगवा कर ही रहेंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि भाजपा हर दिन राहुल गांधी से माफी मांगने को क्यों कह रही है, वो बाहर जाकर ब्रिटेन और अमेरिका से इस भारत के लोकतंत्र में हस्तक्षेप की मांग करेंगे तो वो ठीक नहीं है। पात्रा ने कहा कि हमारा मानना है कि यह एक साजिश है। राहुल गांधी को अपने बयानों के लिए माफी मांगनी ही होगी।
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि राहुल गांधी की ओर से ब्रिटेन में दिए गए बयानों को मुद्दा बनाकर बीजेपी संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है और राहुल गांधी को हीरो बनाने की कोशिश कर रही है, इससे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान हटा रहेगा।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’