Advertisement

Umesh Pal Murder: प्रयागराज शूटआउट में क्या है शूटर्स की ‘प्रेमिकाओं का रोल’?

प्रयागराज: 24 मार्च को हुए प्रयागराज शूटआउट में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और कई होनी बाकी हैं. पूरे सूबे की पुलिस की नाक में दम कर देने वाले उमेश पाल के हत्यारों की तलाश में अभी भी पुलिस ख़ाक छान रही है. इस शूटआउट में कई सारे नाम निकलकर सामने आए जिसमें […]

Advertisement
Umesh Pal Murder: प्रयागराज शूटआउट में क्या है शूटर्स की ‘प्रेमिकाओं का रोल’?
  • March 20, 2023 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: 24 मार्च को हुए प्रयागराज शूटआउट में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और कई होनी बाकी हैं. पूरे सूबे की पुलिस की नाक में दम कर देने वाले उमेश पाल के हत्यारों की तलाश में अभी भी पुलिस ख़ाक छान रही है. इस शूटआउट में कई सारे नाम निकलकर सामने आए जिसमें कई शूटर्स, बमबाज, माफिया-डॉन आदि के नाम शामिल हैं लेकिन इस बीच दिलचस्प बात ये है कि कई बार प्रेमिकाओं का भी ज़िक्र हुआ है. जहां यूपी पुलिस शूटर्स की आशिकी के पन्नों को इस उम्मीद में पलट रही है कि कहीं उन्हें हत्यारोपियों से जुड़ा कोई मुख्य सुराग मिल जाए. आइए जानते हैं कब-कब हुआ इस केस में प्रेमिकाओं का ज़िक्र.

 

गुड्डू मुस्लिम की प्रेमिका

उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी को लेकर पुलिस के निशाने पर आने वाले गुड्डू मुस्लिम की भी प्रेम कहानी काफी चर्चा में है. उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू अहमद ने खूब बम बरसाए. इसके बड़ा जानकारी सामने आई कि बमबाजी करने के बाद गुड्डू अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. बताया तो ये भी जा रहा है कि गुड्डू की गर्लफ्रेंड कई बच्चो की माँ भी है. बहरहाल इस हत्याकांड में गुड्डू की सबसे ज़्यादा चर्चा रही है जिस तक पहुँचने के लिए पुलिस उसकी प्रेमिका की तलाश कर रही है. उसकी बमबाजी का कारनामा इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. फिलहाल पुलिस ने गुड्डू की प्रेमिका की तलाश में तबीश तेज कर दी है. लेकिन वह घर पर टाला लगाकर फरार हो गई है साथ ही वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रही है.

गुलाम की गर्लफ्रेंड हुई गिरफ्तार

दूसरी ओर हत्या में शामिल गुलाम की गर्लफ्रेंड का नाम भी इस हत्याकांड में सामने आया है. बीते दिनों (17 मार्च को) पुलिस ने नैनी से उसे गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने जानकारी दी थी कि यह महिला शूटआउट के आरोपी गुलाम से लगातार फ़ोन पर बात कर रही थी और उससे संपर्क में थी. बता दें, गुलाम पर पांच लाख का इनाम है जो गुलाम की प्रेमिका है. गुलाम के साथ रिश्तों को लेकर उसकी अपने ही परिवार के साथ खटपट रहा करती थी. ख़बरों की मानें तो महिला के परिवार वाले राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं. सीडीआर लोकेशन के सहारे पुलिस महिला तक पहुंच पाई जो अब महिला के जरिए गुलाम तक पहुंचना चाहती है.

सद्दाम ने प्रेमिका संग की अशरफ से मुलाकात

बरेली जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से मुलाकात करने वालों में सद्दाम का नाम शामिल है. इसमें करीब 50 लोगों को नामजद किया गया था. इसमें एक नाम सद्दाम की प्रेमिका का भी शामिल है. हालांकि सद्दाम की प्रेमिका के बारे में और कहीं ज़्यादा ज़िक्र नहीं किया गया है. लेकिन वह उन 50 लोगों की सूची में शामिल है जो सद्दाम के साथ अशरफ से जेल में मिलने गई थी.

विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान की प्रेम कहानी

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए उस्मान उर्फ विजय चौधरी की भी प्रेम कहानी का भी पता चलता है जिसने अपनी ही गांव की निवासी सुहानी से प्रेम किया था. दोनों ने शादी भी रचा ली थी दोनों की शादी को 2020 में हुई थी. लेकिन पुलिस मुठभेड़ में वह मारा गया. एनकाउंटर में मारे गए उस्मान उर्फ़ विजय की पत्नी ने पुलिस पर कई आरोप लगाए थे. जानकारी के अनुसार उस्मान के पास से उस्मान के पास से एक 32 बोर की पिस्टल और कुछ कारतूस मिले थे. बता दें, सुहानी का दावा था कि 24 फरवरी को भी उस्मान उसके साथ था.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement