Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस -16 : टूट गई मंडली, अब्दू रोजिक और एमसी स्टेन की दोस्ती खत्म

बिग बॉस -16 : टूट गई मंडली, अब्दू रोजिक और एमसी स्टेन की दोस्ती खत्म

मुंबई: बिग बॉस-16 में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो थी मंडली। खबरे हैं कि बिग बॉस की अटूट मंडली टूट गई है। अब्दू रोजिक और शो के विनर एमसी स्टेन के बीच दरार आ गई है। अब्दू ने कहा कि मीडिया में एमसी स्टेन उनके बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं। आपको बताते […]

Advertisement
बिग बॉस -16 : टूट गई मंडली, अब्दू रोजिक और एमसी स्टेन की दोस्ती खत्म
  • March 20, 2023 11:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बिग बॉस-16 में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो थी मंडली। खबरे हैं कि बिग बॉस की अटूट मंडली टूट गई है। अब्दू रोजिक और शो के विनर एमसी स्टेन के बीच दरार आ गई है। अब्दू ने कहा कि मीडिया में एमसी स्टेन उनके बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला ?

टूट गई दोस्ती

बिग बॉस में अब्दू रोजिक, एमसी स्टेन , शिव ठाकरे और साजिद खान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली। दर्शक मंडली की दोस्ती की मिसाल देते थे। लेकिन बिग बॉस खत्म होने के बाद लगता है कि जैसे उनकी दोस्ती भी खत्म हो गई है। दरअसल, अब्दू ने ही रैपर के बारे में कहा कि एमसी स्टेन ने मीडिया में कहा कि अब्दू उन्हें उनके नए सॉन्ग ‘प्यार’ पर रील बनाने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। वहीं अब्दू का कहना है कि उन्होंने एमसी से ऐसा कुछ भी नहीं कहा था। इससे तो साफ है कि अब्दू और एमसी स्टेन के बीच तनाव की स्थिति है।

पार्टी में नहीं पहुंचे एमसी

हाल ही में शिव ठाकरे ने एक री-यूनियन पार्टी होस्ट की थी। लेकिन शिव की पार्टी में स्टेन नहीं शामिल हुए। इस दौरान अब्दू ने एमसी स्टेन संग लड़ाई पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उनका कहना था कि वो मंडली को नहीं जानते हैं। अब अब्दू का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि “मैं एमसी स्टेन को बहुत अच्छा मानता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वो कैमरे के सामने क्यों गलत बोल रहा हैं, मैं उसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहता हूँ.. हमारी दोस्ती खत्म हो चुकी है।”

मंडली को मिला था दर्शकों का प्यार

बिग बॉस के दौरान अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और साजिद खान की दोस्ती ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। लेकिन अब एमसी और अब्दू की लड़ाई ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि अब्दू के आरोपों और सिंगर संग लड़ाई पर एमसी स्टेन कब कुछ बोलेंगे।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement