Advertisement

लोकेटर मशीन डेमो के दौरान ब्लास्ट, बाल-बाल बचे वनमंत्री और कमिश्नर

बरेली: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिजली फ्लॉट को खोजने वाली लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान सोमवार (20 मार्च) को डेमो के दौरान ही जबरदस्त धमाका हो गया. इस धमाके के समय वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे […]

Advertisement
लोकेटर मशीन डेमो के दौरान ब्लास्ट, बाल-बाल बचे वनमंत्री और कमिश्नर
  • March 20, 2023 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बरेली: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिजली फ्लॉट को खोजने वाली लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान सोमवार (20 मार्च) को डेमो के दौरान ही जबरदस्त धमाका हो गया. इस धमाके के समय वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे जो बाल-बाल बचे.

अचानक हुआ धमाका

हादसे के समय DM शिवाकांत द्विवेदी और नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स समेत बिजली विभाग केमुख्य अभियंता RK शर्मा भी मौके पर ही थे. हादसे में एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया है जिसकी पहचान विजेंद्र के रूप में हुई है जबकि वन मंत्री के साथ मौके पर पहुंचे प्रदीप को भी चोट आई है.

झुलसा एक कर्मी

रामपुर गर्दन स्थित बिजली घर में ये हादसा हुआ जहां प्रदेश सरकार के बनमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ, अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, बिजली विभाग के मुख्या अभियंता आरके शर्मा, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स आदि मौजूद थे. यहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त फाल्ट लोकेटर मशीन का डेमो देखा जा रहा था. इसी दौरान लोकेटर मशीन में जबरदस्त धमाका हुआ और उसके वायर ने गर्मी पकड़ ली. काम कर रहे बिजली विभाग का लाइनमैन इस धमाके में झुलस गया. इस दौरान वनमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ, अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी के अलावा मौके पर आए कई आला अधिकारी बाल-बाल बचे.

चल रहा है इलाज

धमाके में झुलसे लाइनमैन को अस्पताल भेजा गया और उसका इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों के बीच इस धमाके से खलबली मच गई. सामने इतना बड़ा हादसा होते-होते देख सभी के होश उड़ गए हैं. फिलहाल इस मामले की जांच शुरू हो गई है. वन मंत्री और अधिकारियों ने डेमो देखे बिना ही वापसी का रास्ता पकड़ लिया फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

 

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement