Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए सूर्यकुमार, दिग्गज ने दी खास सलाह

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए सूर्यकुमार, दिग्गज ने दी खास सलाह

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इसका दो मुकाबला खेला जा चुका है। इन दोनों ही मैचों में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हुए। लगातार दो बार शून्य के स्कोर पर आउट होने की वजह से सूर्यकुमार यादव की […]

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए सूर्यकुमार
  • March 20, 2023 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इसका दो मुकाबला खेला जा चुका है। इन दोनों ही मैचों में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हुए। लगातार दो बार शून्य के स्कोर पर आउट होने की वजह से सूर्यकुमार यादव की आलोचना हो रही है। इसी बीच एक दिग्गज क्रिकेटर ने सूर्या का सपोर्ट किया है और एक खास सलाह दी है।

सूर्यकुमार की हो रही आलोचना

टीम इंडिया के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। लगातार दो बार बिना खाता खोले आउट होने की वजह से उनको ट्रोल होना पड़ रहा है। ट्रोलर्स ये तक कह रहे हैं कि उनको जाकर टी-20 क्रिकेट खेलना चाहिए।

गावस्कर ने दी खास सलाह

भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव के तकनीक में कमी बताई है। एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया है कि बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव का स्टांस बहुत खुला हुआ रहता है। यह तकनीक टी-20 में बड़े शॉट के लिए सही है, जबकि वनडे में ये परेशानी खड़ी कर सकता है। जब गेंदबाज पैर पर बॉलिंग करेगा तो इस स्टांस से बल्ला सीधा नहीं आएगा ऐसे में आउट होने के मौके बनते हैं। उन्होंने सूर्यकुमार को ये भी सलाह दी कि उनको बल्लेबाजी कोच के साथ ज्यादा समय बिताना चाहिए।

10 विकेट से हारी भारतीय टीम

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी और पूरी बल्लेबाजी टीम 26 ओवर का ही क्रिकेट खेल सकी। भारत ने स्कोर बोर्ड पर 117 रनों का छोटा स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 118 रनों का छोटा लक्ष्य दिया। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने बिना कोई विकेट खोए मात्र 11 ओवर की बल्लेबाजी में ही 121 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिए।

IND vs AUS: दूसरा वनडे बड़े अंतर से हारी टीम इंडिया, फैंस ने की इस प्लेयर के वापसी की मांग

IPL 2023: CSK में कप्तान धोनी ने अचानक कराई एक खतरनाक गेंदबाज की एंट्री, पिच पर बल्लेबाजों के लिए खड़ा करेगा मुश्किल!

Advertisement