Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल-अडानी मुद्दे पर संसद में आज भी हंगामे के आसार, बजट पारित कराने के लिए सरकार के पास सिर्फ दो सप्ताह

राहुल-अडानी मुद्दे पर संसद में आज भी हंगामे के आसार, बजट पारित कराने के लिए सरकार के पास सिर्फ दो सप्ताह

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे के भेंट चढ़ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों और अडानी के मुद्दे को लेकर सदन की कार्यवाही पिछले कई दिनों से बाधित हो रही है। इस बीच आज फिर संसद में पक्ष-विपक्ष के सांसदों के बीच घमासान होने के […]

Advertisement
(संसद)
  • March 20, 2023 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे के भेंट चढ़ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों और अडानी के मुद्दे को लेकर सदन की कार्यवाही पिछले कई दिनों से बाधित हो रही है। इस बीच आज फिर संसद में पक्ष-विपक्ष के सांसदों के बीच घमासान होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज संसद की कार्यवाही से पहले कांग्रेस पार्टी की संसदीय दल की बैठक है, इस मीटिंग में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

राहुल-अडानी मुद्दे पर ठप हुई है संसद

बता दें कि, एक तरफ जहां अडानी के मुद्दे पर विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक सरकार पर हमलावर है और जेपीसी जांच की मांग कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर से बीजेपी के सांसद, राहुल गांधी के लंदन वाले बयानों को लेकर संसद नहीं चलने दे रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने विदेशी धरती से भारत और भारत के लोकतंत्र का अपमान किया है, उन्हें अपने बयानों के लिए सदन में माफी मांगनी चाहिए। उधर, कांग्रेस पार्टी कह रही है कि राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा है, इसलिए माफी मांगने का सवाल नहीं है।

6 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा यह सत्र

बता दें कि, संसद के बजट सत्र को समाप्त होने में अब सिर्फ दो सप्ताह का समय बचा है। अगले महीने 6 अप्रैल को यह सत्र समाप्त हो जाएगा। इस बीच केंद्र सरकार को बजट पारित कराना है। नियमानुसार, केंद्रीय बजट को वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले यानि 31 मार्च से पहले केंद्र सरकार को दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में पारित कराना होगा। ऐसे में सरकार की कोशिश जल्द ही इसे पारित कराने की होगी।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement