Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2023: CSK में कप्तान धोनी ने अचानक कराई एक खतरनाक गेंदबाज की एंट्री, पिच पर बल्लेबाजों के लिए खड़ा करेगा मुश्किल!

IPL 2023: CSK में कप्तान धोनी ने अचानक कराई एक खतरनाक गेंदबाज की एंट्री, पिच पर बल्लेबाजों के लिए खड़ा करेगा मुश्किल!

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल के 2023 सीजन में एक खतरनाक तेज गेंदबाज की वापसी हुई है, जो चेन्नई सुपर किंग्स की विरोधी टीमों के लिए काल बन सकता है और विरोधी बल्लेबाजों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर सकता है। दरअसल धोनी ने आईपीएल 2023 सीजन के लिए चेन्नई सुपर […]

Advertisement
CSK में कप्तान धोनी ने अचानक कराई एक खतरनाक गेंदबाज की एंट्री
  • March 20, 2023 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल के 2023 सीजन में एक खतरनाक तेज गेंदबाज की वापसी हुई है, जो चेन्नई सुपर किंग्स की विरोधी टीमों के लिए काल बन सकता है और विरोधी बल्लेबाजों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर सकता है। दरअसल धोनी ने आईपीएल 2023 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अचानक एक खतरनाक गेंदबाज की एंट्री करा दी है, जो अपने विरोधी टीमों के लिए काल बनेगा। बता दे कि टीम में जब वह गेंदबाजी के लिए पिच पर उतरता है, तो विरोधी बल्लेबाजों के पांव तक कांपने लगते हैं।

धोनी ने CSK में अचानक कराई सिसांडा मगाला की एंट्री

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला से करार की घोषणा की है, जो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 2023 सीजन में कीवी टीम के गेंदबाज काइल जैमीसन की जगह लेंगे। दरअसल काइल जैमीसन चोट की वज़ह से 31 मार्च से शुरू हो रही लीग में नहीं खेल पाएंगे, जिन्हें धोनी की सीएसके ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था। वही टीम में शामिल मगाला को टी-20 क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है।

विरोधी टीमों के लिए बड़ी चिंता

आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘हालांकि मगाला ने साउथ अफ्रीका के लिये महज 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, लेकिन घरेलू टी20 मैचों में वह काफी वर्षों से नियमित रूप से विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। इसके अलावा वो सीएसके से अपने 50 लाख रुपये के ‘बेस प्राइस’ से जुड़ेंगे।’ गौरतलब है कि सिसांडा मगाला बड़े ही खतरनाक तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की विरोधी टीमों को खासतौर पर सिसांडा मगाला से बहुत संभलकर रहने की जरूरत है।

काइल जेमिसन ने 2021 में खेला था आखिरी आईपीएल

अगर बात काइल जेमिसन की करें तो उन्होंने साल 2021 में पहली और आखिरी बार आईपीएल खेला था। इस सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने काइल जेमिसन को तब 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। वही आईपीएल के अगले संस्करण यानी 2022 में काइल जेमिसन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।

Advertisement