चंडीगढ़। खालिस्तानी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ और उसके मुखिया अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस बीच अमृतपाल के चाचा हरिजीत और ड्राइवर हरप्रीत ने पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। दोनों मर्सिडीज कार में मेहतपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे और आत्मसमर्पण किया। बता दें कि, राज्य में शांति और […]
चंडीगढ़। खालिस्तानी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ और उसके मुखिया अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस बीच अमृतपाल के चाचा हरिजीत और ड्राइवर हरप्रीत ने पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। दोनों मर्सिडीज कार में मेहतपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे और आत्मसमर्पण किया। बता दें कि, राज्य में शांति और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वाले खालिस्तानी लोगों की गिरफ्तारियां जारी हैं। अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि, पंजाब पुलिस का दावा है कि खालिस्तानी-पाकिस्तानी एजेंट अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है और उसे पकड़ने का प्रयास जारी है। वहीं, पुलिस के दावों से इतर वकील ईमान सिंह खारा ने बताया कि शाहकोट पुलिस स्टेशन में खालिस्तानी नेता अमृतपाल को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही वकील ईमान सिंह खारा ने ये भी दावा किया है कि पंजाब पुलिस खालिस्तानी नेता का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है। अमृतपाल की जान के खतरे को मद्देनज़र रखते हुए ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। वकील ने हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर एक याचिका दायर की है।
इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस का कहना है कि अमृतपाल ने आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बनाने की तैयारी पूरी तैयारी कर ली थी। इतना ही नहीं अमृतपाल के घर और उसके साथियों से जो हथियार बरामद किए गए हैं उन पर AKF लिखा मिला है। ये सभी सबूत इशारा करते हैं कि अमृतपाल ‘आनंदपुर खालसा फोर्स’ नाम से प्राइवेट आर्मी बनाने की तैयारी में था। इतना ही नहीं पुलिस ने दावा किया है कि अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी कनेक्शन था।
गौरतलब है कि, पंजाब में घटित हो रही इन घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार और जांच एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। अमृतपाल के मामले को केंद्र द्वारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत अमृतपाल पर केस दर्ज किया जा सकता है। बता दें कि अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। इस समय वो फरार चल रहा है। पंजाब पुलिस की कई टीमें अमृतपाल को पकड़ने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाए हुए हैं।
ISI लिंक, खालसा फोर्स कनेक्शन… अमृतपाल पर ये हैं बड़े खुलासे
अमृतपाल सिंह के चार करीबियों को एयरफोर्स के प्लेन से असम ले जाया गया