Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अतीक अहमद परिवार के लिए यह हफ्ता रहेगा महत्वूपर्ण, देश की 5 अदालतों में होनी है सुनवाई

अतीक अहमद परिवार के लिए यह हफ्ता रहेगा महत्वूपर्ण, देश की 5 अदालतों में होनी है सुनवाई

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड मामले में जेल में बंद अतीक अहमद और उसके परिवार के लिए यह सप्ताह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस हफ्ते अतीक अहमद समेत पत्नी शाइस्ता परवीन, दोनों नाबालिग बच्चों और भाई मोहम्मद अशरफ को लेकर देश की अलग-अलग अदालतों में कुल 5 मामलों को लेकर सुनवाई होनी है। बता […]

Advertisement
अतीक अहमद
  • March 20, 2023 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड मामले में जेल में बंद अतीक अहमद और उसके परिवार के लिए यह सप्ताह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस हफ्ते अतीक अहमद समेत पत्नी शाइस्ता परवीन, दोनों नाबालिग बच्चों और भाई मोहम्मद अशरफ को लेकर देश की अलग-अलग अदालतों में कुल 5 मामलों को लेकर सुनवाई होनी है।

बता दें, अतीक अहमद की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अतीक के वकील ने याचिका दायर की है। जिसमें अतीक अहमद की जान का खतरा बताते हुए अतीक को गुजरात की अहमदाबाद जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में ट्रांसफर नहीं किए जाने की मांग की गई है। इससे पहले याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 17 मार्च को सुनवाई की थी। जिसमें अतीक के वकील ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल करने का समय मांगते हुए सुनवाई को टालने की मांग की थी, जिसके बाद मामले को लेकर इस हफ्ते कोर्ट में सुनवाई होनी है।

बच्चों की कस्टडी को लेकर सीजेएम कोर्ट में सुनवाई

वहीं अतीक के बच्चों की कस्टडी को लेकर प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में 20 मार्च को सुनवाई होनी है। बता दें, शाइस्ता परवीन ने अपने दोनों बच्चों एहजम और आबान को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने बच्चोंं को राज्य के किस बाल सुधार गृह में रखा गया है इसकी जानकारी देने की मांग की थी।

इससे पहले मामले को लेकर 11 मार्च को सुनवाई हुई थी। जिसमें प्रयागराज पुलिस को कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर ये बताना था कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे एहजम और आबान को कहां रखा गया है, लेकिन पुलिस अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल नहीं कर सकी। जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने प्रयागराज पुलिस से एक बार फिर से रिपोर्ट तलब करने के लिए कहा है।

इसके अलावा उमेश पाल मर्डर केस को लेकर एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए शाइस्ता परवीन ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिसे बाद में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एमपी/ एमएलए स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था। जिसकी सुनवाई 21 मार्च को होनी है। बता दें, शाइस्ता परवीन फिलहाल फरार चल रही है। इसके अलावा पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। लेकिन, अब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसके अलावा अतीक अहमद की जमानत को लेकर भी एक अन्य सुनवाई एमपी/ एमएलए स्पेशल कोर्ट में होगी।

वहीं अतीक के भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ मोहम्मद अशरफ ने सीबीआई कोर्ट से सुरक्षा कारणों को देखते हुए रिमांड की कार्यवाही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करने की मांग की है। बता दें, राजू पाल हत्याकांड मामले में 23 मार्च को सीबीआई कोर्ट में अशरफ से पूछताछ की जानी है। सीबीआई ने अतीक और उसके भाई के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

Advertisement