नई दिल्ली: कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत कोरोना से पीड़ित वयस्क नागरिकों के प्रबंधन के लिए संशोधित क्लीनिकल गाइडलाइंस को जारी कर दिया है. नेशनल टास्क फोर्स के अनुसार, संशोधित गाइडलाइंस में लोपिनाविर-रिटोनाविर, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू), इवरमेक्टिन, मोलनुपिराविर, फेविपिराविर, एजिथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लिन दवाओं का इस्तेमाल करने की सलाह दी […]
नई दिल्ली: कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत कोरोना से पीड़ित वयस्क नागरिकों के प्रबंधन के लिए संशोधित क्लीनिकल गाइडलाइंस को जारी कर दिया है. नेशनल टास्क फोर्स के अनुसार, संशोधित गाइडलाइंस में लोपिनाविर-रिटोनाविर, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू), इवरमेक्टिन, मोलनुपिराविर, फेविपिराविर, एजिथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लिन दवाओं का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
दरअसल कोविड-19 से पीड़ित वयस्क रोगियों के इलाज के लिए राष्ट्रीय निगरानी समूह ने प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग न करने की सलाह दी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अधिकारीऔर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) विनोद पॉल की अध्यक्षता वाले नेशनल टास्क फोर्स में शामिल हैं। बता दें, 5 जनवरी को वयस्क रोगियों के इलाज के लिए टास्क फोर्स ने क्लीनिकल गाइडलाइंस प्रोटोकॉल को संशोधित करने के संबंध में आखरी बैठक की थी.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का कहना है कि, एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल तब तक नहीं किया जाना चाहिए, जब तक जीवाणु संक्रमण (बैक्टीरियल इन्फेक्शन) का क्लीनिकल संदेह ना हो. अन्य स्थानिक संक्रमणों के साथ कोविड-19 के सह-संक्रमण की संभावना पर भी विचार किया जाना चाहिए. इसके अलावा हल्की बीमारी के दौरान सिस्टमिक और कॉर्टिको स्टेरॉयड देने की भी सलाह दी जाती है.
दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है और लोगों से सावधानी बरतने व कोरोना उपयुक्त व्यव्हार का पालन करने की अपील की है, साथ ही बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने को भी कहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने देश में बढ़ते Covid और H3N2 बढ़ते मामले को नज़र में रखते हुए 17 फरवरी शुक्रवार को ही लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने का आग्रह किया था। सरकार ने इन्फ्लुएंजा और कोरोना के मामलों की लगातार निगरानी बनाये रखने का भी निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस