Advertisement

सोनाली कुलकर्णी ने विवादित बयान पर मांगी माफ़ी, बोला था भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं

Sonali Kulkarni  नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने भारत की लड़कियों पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद उन्हें ट्विटर पर लोगों के गुस्से को झेलना पड़ा. गायिका सोना मोहपात्रा और अभिनेत्री उर्फी जावेद ने भी उन्हें खूब बातें सुनाईं थी. अब एक्ट्रेस ने अपनी कही हुई बात के लिए सबसे माफ़ी मांगी […]

Advertisement
सोनाली कुलकर्णी ने विवादित बयान पर मांगी माफ़ी, बोला था भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं
  • March 19, 2023 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Sonali Kulkarni 

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने भारत की लड़कियों पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद उन्हें ट्विटर पर लोगों के गुस्से को झेलना पड़ा. गायिका सोना मोहपात्रा और अभिनेत्री उर्फी जावेद ने भी उन्हें खूब बातें सुनाईं थी. अब एक्ट्रेस ने अपनी कही हुई बात के लिए सबसे माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

सोनाली ने मांगी माफ़ी

अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी पिछले कई दिनों से अपनी बयानबाज़ी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. एक इवेंट में अभिनेत्री ने मॉडर्न इंडियन औरतों के बारे में विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर लोगों का गुस्सा देखने को मिला. अब एक्ट्रेस ने अपनी कही हुई बात के लिए सबसे माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।

सोनाली ने शेयर किया बयान

सोनाली कुलकर्णी ने अपना विवादित बयान शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं भी एक औरत हूं, मेरा इरादा दूसरी महिलाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैंने बहुत बार खुलकर बात की है कि एक महिला को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही मैंने हम सभी के हक में बात की है. मैं बहुत खुश हूं कि आप लोगों ने मुझसे बात की और मेरी बात की आलोचना की.

मैं सिर्फ औरतें ही नहीं बल्कि सभी इंसानों को सपोर्ट करने और उनके साथ नम्र व्यवहार करने की कोशिश करती हूं.’ अभिनेत्री ने आगे लिखा, ‘इससे मदद तभी मिलेगी जब हम महिलाएं अपनी नाजुक और बुद्धि से अपने पैरों पर खड़े होने लायक साबित हो. इसके ही साथ मैं कहना चाहूंगी कि अगर मेरी बात से किसी भी तरह का आपको दुःख पहुंचा हो, तो मैं दिल से आप सबसे माफी मांगती हूं. आपके धैर्य और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. मैं इस वाकये से बहुत कुछ सीखी हूँ।

सोनाली ने कही ये बात

सोनाली ने इंटरव्यू के दौरान आज की महिलाओं को आलसी बताया था. अभिनेत्री ने कहा, ‘भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं. वो बॉयफ्रेंड या पति ऐसा चाहती हैं, जो बहुत अच्छा कमाता हो. जिसके पास रहने के लिए अपना घर हो. जिसे रेगुलर इंक्रीमेंट मिल रहा हो.

लेकिन इनके बीच में महिलाएं अपने पैर को जमाना भूल जाती हैं. महिलाओं को नहीं पता होता कि वो क्या करेंगी. मैं सभी से यही कहूंगी कि ऐसी महिलाओं को अपने घर लाएं जो लायक हो और अपने लिए भी कमा सके. जो ये कहे कि हां मुझे इस घर में एक फ्रिज चाहिए आप इसके आधे पैसे दो, और आधे मैं दूंगी’.

उर्फी ने सुनाई खरी खोटी

अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी की इस बात से ट्विटर पर हड़कंप मच गया था. कई महिला यूजर्स सोनाली की बात पर बहुत ज्यादा भड़क उठी थीं. उन लोगों ने कहा कि एक्ट्रेस की सोच में कमी है. गायिका सोना मोहपात्रा ने सोनाली की बात को बहुत वाहियात बताया था. वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री उर्फी जावेद ने भी सोनाली की बात को असंवेदनशील बताया था.

उर्फी ने लिखा, ‘आप भारत की लड़कियों को आलसी कह रही हैं जबकि लड़कियां ऑफिस के काम के साथ-साथ घर को भी बहुत अच्छे से संभाल रही हैं. अच्छी कमाई करने वाला पति चाहने में आखिर क्या दिक्कत है? तो वहीं मर्दों ने सदियों से औरतों को सिर्फ बच्चा पैदा करने की मशीन और दहेज का एक मात्र माध्यम समझा है. औरतों को डिमांड करने या कुछ भी मांगने में बिल्कुल डरना नहीं चाहिए.’

यह भी पढ़े : 

LockUpp 2 : ये हरियाणवी डांसर बनेगी कंगना की कैदी ? फैंस को मिलेगी बड़ी ट्रीट

Himachal Pradesh : देसी जिंदगी का लुत्फ़ उठाते दिखी रुबीना दिलैक, वीडियो किया शेयर

 

Advertisement