Advertisement

पंजाब: अमृतपाल के 6 और साथी गिरफ्तार, कल दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट

चंडीगढ़: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के 6 समर्थक गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के सिलसिले में रविवार(19 मार्च) को नई प्राथमिकी दर्ज़ करवाई गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की पूरी जानकारी दी है. जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अम्रतपाल सिंह […]

Advertisement
पंजाब: अमृतपाल के 6 और साथी गिरफ्तार, कल दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट
  • March 19, 2023 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के 6 समर्थक गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के सिलसिले में रविवार(19 मार्च) को नई प्राथमिकी दर्ज़ करवाई गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की पूरी जानकारी दी है. जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अम्रतपाल सिंह के सात साथियों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस के हाथ अमृतपाल के 6 अन्य साथी लगे हैं. बता दें, पंजाब में स्थिति को देखते हुए कल यानी सोमवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.

 

अमृतपाल को पकड़ने का प्रयास जारी

पुलिस ने जानकारी दी कि फिलहाल अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. बता दें, उसके सभी साथियों पर शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तारी और अन्य कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. इस कार्रवाई में पुलिस ने उसके नेतृत्व वाले संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल अमृतपाल को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने शनिवार को जालंधर जिले में उसके काफिले को भी रोका था लेकिन इस बीच वह पुलिस को चकमा देकर निकल गया.

 

पंजाब में धारा 144 लागू

इसके अलावा पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है। माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पंजाब में 20 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। वहीं अमृतसर, फाजिल्का, मोगा, बठिंडा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू करने के साथ भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसके अलावा हिमाचल और जम्मू कश्मीर से लगती पंजाब की सीमा को भी सील कर दिया गया है।

बता दें, पंजाब पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि अमृतपाल जालंधर की शाहकोट मलसियां रोड पर अपने साथियों के साथ पहुंचा हुआ है। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच अमृतपाल वहां से भाग निकला था। उसके पीछे पुलिस की करीब 60 गाड़ियां लगीं थीं। पुलिस को पीछे देखकर उसका ड्राइवर गाड़ी लिंक रोड की तरफ मोड़कर भगा ले गया। कई किलोमीटर पीछा करने के बाद भी पुलिस उसे दबोच नहीं पाई।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement