Advertisement

दिल्ली: मंडोली जेल में कैदी के पास से मिले 5 मोबाइल फोन, जानिए कैसे खुली पोल

नई दिल्ली : जेलों में आए दिन कुछ न कुछ मिलता रहता है. कैदियों के पास से मोबाइल फोन, असलहा, नशीले पदार्थ आदि चीजें मिलती रहती है. इन्हीं वजहों से जेल प्रशासन पर लगातार सवाल उठते रहते है. इसी तरह का एक मामला दिल्ली के मंडोली जेल में हुआ है. विचाराधीन कैदी पैर में लगे […]

Advertisement
दिल्ली: मंडोली जेल में कैदी के पास से मिले 5 मोबाइल फोन, जानिए कैसे खुली पोल
  • March 18, 2023 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जेलों में आए दिन कुछ न कुछ मिलता रहता है. कैदियों के पास से मोबाइल फोन, असलहा, नशीले पदार्थ आदि चीजें मिलती रहती है. इन्हीं वजहों से जेल प्रशासन पर लगातार सवाल उठते रहते है. इसी तरह का एक मामला दिल्ली के मंडोली जेल में हुआ है. विचाराधीन कैदी पैर में लगे बैंडेज में मोबाइल फोन छिपाकर घूम रहा था.

5 मोबाइल हुए बरामद

जेल प्रशासन भी अपने सूत्रों से जेल में बंदे कैदियों के पास से प्रतिबंधित चीजें बरामद करने में कामयाब हो जाती है. दिल्ली के मंडोली के सेन्ट्रल जेल में बंद विचाराधीन कैदि के पास से 5 मोबाइल बरामद हुए है. जिस कैदी के पास से मोबाइल फोन बरमाद हुआ है वे नासिर गैंग से ताल्लुक रखता है. असलम पैर में लगे बैंडज में मोबाइल छुपाकर रखा था. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को उसके गतिविधि को देखकर शक हुआ. जेल कर्मचारियों ने कैदी की गहनता से तलाशी ली और उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया. जेल प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को सूचना दे दीं है. स्थानीय पुलिस इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

तिहाड़ जेल में भी बरामद हुए सर्जिकल ब्लेड

कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल में बंद कैदी के पास से 23 सर्जिकल ब्लेड और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए थे.दिल्ली के कई जेलों में कैदियों के पास से मोबाइल फोन, ब्लेड और ड्रग्स बरामद हुए थे.

जेल प्रशासन ने की कार्रवाई

तिहाड़ के प्रवक्ता ने बताया कि कैदियों के पास बरामद हुए संदिग्ध सामानों की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दीं गई है. जांच में जेल प्रशासन ने बताया कि जेल की दीवार की तरफ से कुछ पैकेट फेंके गए थे जिसकी जांच में पता चला कि इसमें संदिग्ध वस्तुएं है. जिस कैदी के पास से संदिग्ध वस्तुएं मिली है उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में भारत पर हावी है ऑस्ट्रेलिया, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

Advertisement