Advertisement

मध्य प्रदेश: धिक्कार है मुझे इस वर्दी पर… डीएसपी के सामने यूनिफॉर्म फाड़कर हंगामा शुरू कर दिया कॉन्स्टेबल

भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक कॉन्स्टेबल की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तो उसने अपनी वर्दी फाड़कर हंगामा शुरू कर दिया. शिकायत लेकर पहुंचे शख्स के बारे में कॉन्स्टेबल का कहना था कि वह बहुत बड़ा ठग है। उसने बहला-फुसलाकर हमारे पिताजी की जमीन बिकवा दी है. कॉन्स्टेबल ने अधिकारियों के सामने कहा […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: धिक्कार है मुझे इस वर्दी पर… डीएसपी के सामने यूनिफॉर्म फाड़कर हंगामा शुरू कर दिया कॉन्स्टेबल
  • March 18, 2023 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक कॉन्स्टेबल की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तो उसने अपनी वर्दी फाड़कर हंगामा शुरू कर दिया. शिकायत लेकर पहुंचे शख्स के बारे में कॉन्स्टेबल का कहना था कि वह बहुत बड़ा ठग है। उसने बहला-फुसलाकर हमारे पिताजी की जमीन बिकवा दी है. कॉन्स्टेबल ने अधिकारियों के सामने कहा कि मुझे वर्दी में रहना धिक्कार है. यह पूरी मामला एसपी ऑफिस में हुई है. दरअसल, भिंड जिले में पदस्थ सुल्तान सिंह नाम के कॉन्स्टेबल ने यूपी के रहने वाले संदीप राठौर नाम के एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए उधार लिया था।

बताया जा रहा है कि संदीप बार-बार पैसे की मांग करहा था लेकिन कॉन्स्टेबल उस बात को टाल देता था। बीते गुरुवार को सुल्तान सिंह ने संदीप को पैसे वापस करने के लिए भिंड जिले में बुलाया। यहां कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह ने संदीप राठौर के साथ मारपीट करते हुए उसका फोन छीन लिया और उसे मारने की धमकी दी। संदीप राठौर सीधा एसपी ऑफिस पहुंचकर उसने डीएसपी अरविंद शाह से शिकायत की। डीएसपी अरविंद शाह ने मामले की जानकारी लेने के लिए कॉन्स्टेबल को ऑफिस में बुलाया।

कॉन्स्टेबल ने अपनी वर्दी फाड़ दी

कॉन्स्टेबल ने डीएसपी अरविंद शाह के सामने पहुंचकर अपनी वर्दी फाड़कर हंगामा करने लगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के पास ले गया और उसे समझाया, लेकिन कॉन्स्टेबल एसपी ऑफिस में जमकर हंगामा करता रहा। वहां लोगों की भीड़ लग गई। एडिशनल एसपी कमलेश खुरपुसे ने किसी तरह सुल्तान सिंह को शांत कराया।

यही नहीं कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह आरोप लगा रहा था कि इसने हमारे पिताजी की 2 बीघा जमीन बिकवा दिया है. हमारे आवास पर आकर धमकी देता है कि तुम्हें भी उठा ले जाऊंगा। धिक्कार है मुझे इस वर्दी पर कि वह मुझे अपनी घर से उठा ले जाएगा। वहां कॉन्स्टेबल कहने लगा कि डीएसपी अरविंद साहब मुझ पर नाराज हो रहे हैं। संदीप राठौर ने हमारे पिता को बहुत परेशान किया है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement