Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमित शाह ने राम चरण और चिरंजीवी से की मुलाकात, ऑस्कर की जीत पर दी बधाई

अमित शाह ने राम चरण और चिरंजीवी से की मुलाकात, ऑस्कर की जीत पर दी बधाई

नई दिल्ली: इस साल ऑस्कर अवार्ड जीतकर आरआरआर (RRR) की टीम घर वापस लौट आई है. वहीं इस सफलता के बाद फिल्म आरआरआर की टीम का हर कोई ज़ोरों-शोरों के साथ स्वागत कर रहा है. इसी दौरान एक्टर राम चरण और चिरंजीवी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. वहीं एयरपोर्ट पर फिल्म […]

Advertisement
Amit Shah
  • March 18, 2023 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस साल ऑस्कर अवार्ड जीतकर आरआरआर (RRR) की टीम घर वापस लौट आई है. वहीं इस सफलता के बाद फिल्म आरआरआर की टीम का हर कोई ज़ोरों-शोरों के साथ स्वागत कर रहा है. इसी दौरान एक्टर राम चरण और चिरंजीवी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.

वहीं एयरपोर्ट पर फिल्म आरआरआर (RRR) की टीम एसएस राजामौल, एमएम कीरावनी, जूनियर एमटीआर और राम चरण का बेहद जोश के साथ स्वागत किया गया. इस फिल्म के गाने ‘नाटु-नाटु’ ने इस साल बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवार्ड जीत लिया है.

दरअसल शुक्रवार यानी 17 मार्च को फिल्म के लीड एक्टर राम चरण और उनके पिता तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी दिल्ली में मौजूद थे. इस बीच दिल्ली में एक्टर राम चरण और चिरंजीवी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं इस खास मुलाकात की तस्वीरें दोनों दिग्गज कलाकारों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. वहीं दूसरी ओर खुद ग्रह मंत्री अमित शाह ने भी अपने ट्विटर पर मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. इन शेयर हुई तस्वीरों में साफ़ देखा जा रहा है कि एक्टर राम चरण फूलों का गुलदस्ता अमित शाह को दे रहे हैं.

 

अमित शाह ने शेयर की तस्वीर

वहीं शेयर हुई एक तस्वीर में तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण दोनों गृह मंत्री के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं. अमित शाह ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज चिरंजीवी और राम चरण से मिलकर बेहद खुशी हुई.’ साथ ही गृह मंत्री ने लिखा “तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने देश की संस्कृति और इकनॉमी को काफी प्रभावित किया है. नाटु-नाटु गीत के लिए ऑस्कर अवार्ड जीतने और ‘आरआरआर’ की शानदार सफलता के लिए एक्टर राम चरण को बेहद बधाई.”

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement