Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 13 हुई कोल्ड स्टोर हादसे में जान गवाने वालों की संख्या, 4 का चल रहा इलाज

13 हुई कोल्ड स्टोर हादसे में जान गवाने वालों की संख्या, 4 का चल रहा इलाज

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है. इस दौरान हादसे में घायल चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार को हुई इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बता दें, आशंका […]

Advertisement
13 हुई कोल्ड स्टोर हादसे में जान गवाने वालों की संख्या, 4 का चल रहा इलाज
  • March 17, 2023 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है. इस दौरान हादसे में घायल चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार को हुई इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बता दें, आशंका है कि अभी भी मलबे में कुछ मजदूर दबे हो सकते हैं जिस बात की पुष्टि करते हुए एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि रेस्क्यू अभी भी जारी है।

 

मदद की बजाय मौके से फरार हुए स्टोर मालिक

मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर की माने तो अभी तक इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 11 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और कई अभी भी लापता हैं। हादसे के बाद कोल्ड स्टोर के संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैं। इससे गुस्साए लोगों की भीड़ ने कोल्ड स्टोर के दफ्तर में तोड़फोड़ की।

ये रही कोल्ड स्टोरेज हादसे की मुख्य वजह

बता दें कि कोल्ड स्टोरेज हादसे की वजह क्षमता से ज्यादा आलू की बोरियों को रखना बताया जा रहा है। दरअसल चंदौसी के मोहल्ला बिसौली गेट निवासी अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल का ये कोल्ड स्टोरेज है जो कि इस्लामनगर रोड पर स्थित गांव में स्थित है। पिछले कुछ महिनों से स्टोर मालिकों ने जगह बढ़ाने के लिए अवैध रूप से 30 हजार बोरियों की क्षमता वाला चेंबर बना दिया था। लेकिन इसमें 6 हजार बोरी आलू अधिक रखवा दी गई थी। गुरुवार हादसे की वजह इसी को बताई जा रही है।

अब तक जान गंवाने वालों की पहचान

1. रोहताश पुत्र भूरे (28 वर्ष)
2. राकेश पुत्र चंद्रपाल (30 वर्ष)
3. इस्तियाक (32 वर्ष)
4. प्रेम पुत्र मोहनलाल (45 वर्ष)
5. भूरे पुत्र भगवानदास (32 वर्ष)
6. सोमपाल पुत्र ब्रह्मचारी (45 वर्ष)
7. सतीश पुत्र रामस्वरूप (26 वर्ष)
8. शिशुपाल पुत्र बाबूराम (28 वर्ष)
9. सूरजपाल पुत्र नंदराम (30 वर्ष)
10. दिलशाद पुत्र कल्लू (35 वर्ष)
11. राजकुमार पुत्र भोजराज (28 वर्ष)
12. प्रमोद पुत्र देवीदास (28 वर्ष)
13. सूरजपाल पुत्र छत्रपाल (30 वर्ष)

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement