Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: “तुम पसंद नहीं हो, नहीं रखेंगे तुमको”, ससुराल के बाहर धरने पर बैठी बहू

बिहार: “तुम पसंद नहीं हो, नहीं रखेंगे तुमको”, ससुराल के बाहर धरने पर बैठी बहू

पटना: बिहार के कटिहार जिले के नगर थानाक्षेत्र स्थित अनाथालय रोड के प्रेम नगर मोहल्ले से एक दहेज का मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने ससुराल में घर के बाहर धरना देकर बैठ गई. महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. बीते बुधवार (15 मार्च) […]

Advertisement
daughter in law protest in katihar
  • March 17, 2023 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के कटिहार जिले के नगर थानाक्षेत्र स्थित अनाथालय रोड के प्रेम नगर मोहल्ले से एक दहेज का मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने ससुराल में घर के बाहर धरना देकर बैठ गई. महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. बीते बुधवार (15 मार्च) की रात से ही वह धरना देकर घर के बाहर दरवाजे पर बैठी रही और इंसाफ की मांग करती रही. महिला का नाम पूजा देवी है जिसकी शादी साल 2021 में हुई थी।

दहेज प्रताड़ना का आरोप

कहा जा रहा है कि महिला को दरवाजे पर छोड़ कर सभी घर में ताला मारकर ससुराल वाले फरार हो गए हैं. पति सहीत ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में दस लाख रुपये महिला के मायके वालों से मांग की थी. पैसे नहीं देने पर महिला को घर के अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया. महिला ने पति और ससुराल वालों पर यह आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में उनकी शादी प्रेम नगर निवासी रिंकू गुप्ता के साथ हुई थी।

शादी में 5 लाख रुपए नगद के साथ सामान भी दिए थे. शादी के बाद कुछ महीनों तक सब कुछ सही चला, लेकिन उसके बाद महिला को पति सहीत ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. इतना ही नहीं, जब महिला प्रेग्नेंट हुई तो उसे दवा खिलाकर उसका अबॉर्शन भी करवा दिया. 22 वर्षीय पूजा देवी ने कहा कि पति उसे साथ नहीं रखना चाहता है. कहता है कि “तुम पसंद नहीं हो, नहीं रखेंगे तुमको”, लेकिन मैं पति के साथ रहना चाहती हूं।

ससुराल वालों ने घर पर ताला मारकर फरार

20 फरवरी 2023 को उसे बहला-फुसलाकर उनके ससुर जगन्नाथ गुप्ता द्वारा मायके पहुंचा दिया गया. जब महिला को ससुराल की तरफ से कोई लेने नहीं आया तो वो अपने भाई के साथ 15 मार्च को ससुराल पहुंची, जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे घर के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया. इसके बाद महिला ने नगर थाना पुलिस को खबर दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के ससुराल वालों को समझाकर वहां से चले गए. पुलिस के जाते ही ससुराल वालों ने घर पर ताला मारकर फरार हो गए और रातभर घर के दरवाजे के पास महिला अपने भाई के साथ बैठी रही. फिलहाल महिला का कहना है कि वह पति के साथ रहना चाहती है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement