Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छोटा राजन के बाद अब अगला नंबर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का: राजनाथ

छोटा राजन के बाद अब अगला नंबर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का: राजनाथ

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम को भी भारत लाने में कामयाब होगी. राजनाथ ने कहा कि छोटा राजन आ रहा है, इसके बाद अब दाऊद इब्राहिम का ही नंबर है. थोड़ी प्रतिक्षा कीजिए. बनारस में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए गृहमंत्री ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कही. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जात-पांत व मजहब से ऊपर उठकर कार्य कर रही है.

Advertisement
  • November 1, 2015 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बनारस. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम को भी भारत लाने में कामयाब होगी. राजनाथ ने कहा कि छोटा राजन आ रहा है, इसके बाद अब दाऊद इब्राहिम का ही नंबर है. थोड़ी प्रतिक्षा कीजिए. बनारस में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए गृहमंत्री ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कही. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जात-पांत व मजहब से ऊपर उठकर कार्य कर रही है.
 
 
देश में धार्मिक असहिष्णुता को लेकर वामपंथी साहित्कारों के सम्मान वापसी पर उन्होंने कहा कि देश की हालत जितनी खराब ये लोग बता रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है. उन्हें लगता है कि देश में धार्मिक असहिष्णुता बढ़ी है. लेकिन मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वे देश में सहिष्णुता का माहौल बनाने का सुझाव दें.
 
 
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार का मामला है. अगर राज्यों में कहीं पर ऐसा माहौल बनता है तो सरकारों को इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. धार्मिक असहिष्णुता के लिए सीधे प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार पर निशाना साधना अनुचित है.

Tags

Advertisement