मौसम विभाग ने किसानों की बढ़ाई चिंता, बारिश की चपेट में आ सकती है ये फसल

नई दिल्ली : भारतीय किसान बहुत मेहनत से खेती करते है. लेकिन उसी समय मौसम विभाग ने आने वाले समय में आंधी और बारिश आ सकती है जिससे किसानों को बहुत नुकसान हो जाएगा. गेंहू के लिए आने वाले 15-20 दिन बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि गेंहू में बालियां फूटने वाली है. मौसम विभाग ने जारी […]

Advertisement
मौसम विभाग ने किसानों की बढ़ाई चिंता, बारिश की चपेट में आ सकती है ये फसल

Vivek Kumar Roy

  • March 16, 2023 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारतीय किसान बहुत मेहनत से खेती करते है. लेकिन उसी समय मौसम विभाग ने आने वाले समय में आंधी और बारिश आ सकती है जिससे किसानों को बहुत नुकसान हो जाएगा. गेंहू के लिए आने वाले 15-20 दिन बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि गेंहू में बालियां फूटने वाली है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

अगले 3-4 दिनों में कई राज्यों में बारिश हो सकती है जिससे गेंहू की फसल को बहुत नुकसान होगा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3-4 दिन तेज आंधी और बारिश हो सकती है. इससे गेंहू की फसल को नुकसान होने की संभावना है. वहीं कृषि मंत्रालय ने कहा कि उच्च तापमान का गेंहू की फसल पर किसी तरह के असर से इनकार किया है. कृषि वैज्ञानिक बताते है कि अधिक गर्मी और बारिश से गेंहू का बहुत नुकसान होता है. पंजाब-हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में गेंहू की फसल तैयार होने वाली है.

कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि जो फसल तैयार हो गई है उसे किसान काट ले नहीं तो आंधी और बारिश से फसल नुकसान हो सकती है.

11 करोड़ 21.8 लाख टन होगा उत्पादन

कृषि मंत्रालय ने अनुमान लगाया है कि इस बार गेंहू का रिकॉर्ड उत्पादन होगा. 2022-23 में 11 करोड़ 21.8 लाख टन होगा. कृषि वैज्ञानिक और कृष विश्विद्यालयों द्वारा किए सर्वेक्षण में अलग-अलग अनुमान लगाया गया है. सभी जगह गेंहू के रिकॉर्ड उत्पादन की बात कही गई है. राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और गजुरात समेत कई राज्यों में गेंहू की फसल अधिक बोई गई है.

आपको बता दें कि 2021-22 में अनुमान लगाया गया था कि गेंहू का उत्पादन 10 करोड़ 95.9 लाख टन था. लेकिन होली के बाद अचानक गर्मी बढ़ने की वजह से गेंहू का उत्पादन 10 करोड़ 77.4 लाख टन ही हो सका. गेंहू का उत्पादन कम होने की वजह से केंद्र सरकार ने निर्यात पर रोक लगा दी थी.

 

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में भारत पर हावी है ऑस्ट्रेलिया, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

Advertisement