नई दिल्ली: राहुल गाँधी इस समय अपने लंदन में दिए गए विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. विदेश में दिए गए विवादित बयान को लेकर भाजपा लगातार राहुल गाँधी से माफ़ी की मांग कर रही है. इसी कड़ी में उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए गुरुवार(16 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. […]
नई दिल्ली: राहुल गाँधी इस समय अपने लंदन में दिए गए विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. विदेश में दिए गए विवादित बयान को लेकर भाजपा लगातार राहुल गाँधी से माफ़ी की मांग कर रही है. इसी कड़ी में उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए गुरुवार(16 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. लेकिन इस प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर एक बार फिर उनकी खिंचाई होने लगी है.
राहुल जी ने कहा unfortunately याने दुर्भाग्य से मैं संसद सदस्य हूँ।
फिर सुधार कर Unfortunately for you याने दुर्भाग्य से आपके लिए मैं सांसद हूँ।@RahulGandhi जी दोनों ही तरह से आपकी इस प्रकार की राजनीति देश और देशवासियों के लिए दुर्भाग्य है। pic.twitter.com/URzA00nphs— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 16, 2023
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी भाजपा को जवाब देने आए थे लेकिन उन्होंने फिर कुछ ऐसा कह दिया जिससे उनकी खिंचाई होने लगी है. याद हो कि लंदन में दिए गए भाषण को लेकर भाजपा लगातार राहुल गाँधी से माफ़ी की मांग कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद गुरुवार 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने बैठे थे इस दौरान उनके एक ओर जयराम रमेश थे तो दूसरी ओर केसी वेणुगोपाल. वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने मीडिया के सामने कहा कि ” दुर्भाग्य (Unfortunately) से मैं एक सांसद हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा, इसलिए मैं सबसे पहले अपने बयान को सदन के पटल पर रखना चाहूंगा इसके बाद इस पर आप जैसी भी चर्चा करना चाहेंगे, वैसी चर्चा करके मुझे खुशी होगी.”
राहुल के इस बयान में जयराम ने तुरंत अनफार्चुनेटली’ यानी दुर्भाग्य से शब्द को नोटिस कर लिया. लेकिन उन्होंने राहुल की लाइन ख़त्म होते ही उनके कान में धीरे से जो कुछ भी कहा वो वहाँ रखे माइक में रिकॉर्ड हो गया. जयराम रमेश ने राहुल से उनके दुर्भाग्य से वाले बयान के बाद कहा, ‘आपने कहा है कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं, इस पर वे आपका मजाक बना सकते हैं.’ इसके बाद राहुल गांधी ने अपनी बात सुधारते हुए पत्रकारों से कहा, “मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं दुर्भाग्य से आपके सवालों का जवाब नहीं दे सकता.” राहुल गांधी के इस बयान का वीडियो सामने आ गया. अब यह सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक बार फिर यूज़र्स उनकी खिंचाई करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को भाजपा के छत्तीसगढ़ ने भी शेयर किया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद