नई दिल्ली: गुरुवार(16 मार्च) को बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान संसद में हुए बवाल के बाद राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर आरोप लगाए थे. इसके बाद अब केंद्र सरकार ने भी राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार किया है. भाजपा की ओर से पूर्व कानून मंत्री […]
नई दिल्ली: गुरुवार(16 मार्च) को बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान संसद में हुए बवाल के बाद राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर आरोप लगाए थे. इसके बाद अब केंद्र सरकार ने भी राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार किया है. भाजपा की ओर से पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पीसी कर राहुल गाँधी पर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं.
Rahul Gandhi should brush up his information on the foreign policy of India. He's a novice in that field: BJP MP RS Prasad pic.twitter.com/pyOz9ZwaLH
— ANI (@ANI) March 16, 2023
रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ‘राहुल गांधी देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. बीजेपी चाहती है कि राहुल विदेश में दिए गए अपने बयान पर माफी मांगे. राहुल जब तक ऐसा नहीं करते हैं तब तक बीजेपी इसके लिए देशभर में कैंपेन चलाएगी.’ रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि इस कैंपेन के दौरान राहुल गांधी को एक्सपोज़ किया जाएगा. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर कहते हैं कि ‘राहुल गांधी 6 मार्च से विदेश में थे. अब वह अचानक प्रकट हुए और झूठ बोलने लगे. आगे पूर्व कानून मंत्री रविशंकर ने सवाल उठाया है कि राहुल कबतक देश को मिसलीड करेंगे?
आगे रविशंकर राहुल गांधी पर आरोप लगाते हैं कि ‘विदेश में राहुल ने भारत के लोकतंत्र का अपमान किया. राहुल की आदत हो गई है कि विदेश में भारत की जनता, लोकतंत्र का अपमान करें.’ भाजपा नेता ने आगे कहा कि ‘आज भी राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश वाले बयान पर खेद नहीं जताया. बीजेपी की मांग है कि राहुल माफी मांगे.’ रविशंकर आगे कहते हैं कि , ‘राहुल गांधी ने एक बार इस बात का ज़िक्र नहीं किया कि उन्होंने इंग्लैंड में क्या कहा था. राहुल गांधी आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है और बीजेपी की मांग है कि राहुल माफी मांगे.’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अडानी मुद्दे को लेकर डरे हुए हैं जहां प्रधानमंत्री कई सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं. मैं सांसद हूं संसद में जवाब देना मेरी ड्यूटी है इसलिए अडानी और मोदी जी के रिश्ते पर मैंने सवाल पूछे. आगे राहुल गाँधी कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि ये (केंद्र सरकार) मुझे बोलने देंगे. आगे राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा की अडानी और प्रधानमंत्री के बीच रिश्ता क्या है? बता दें, राहुल गाँधी आज सदन पहुंचे जहां उन्होंने सदन की कार्यवाही में भाग लिया लेकिन हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद