Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बदायूं में कोल्ड स्टोर की इमारत ढहने से बड़ा हादसा, 40 से अधिक मजदूर फंसे

बदायूं में कोल्ड स्टोर की इमारत ढहने से बड़ा हादसा, 40 से अधिक मजदूर फंसे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के चंदौसी में बड़ा हादसा हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बदायूं में चन्दौसी मे स्थित मवई गांव में एक कोल्ड स्टोर की बिल्लडिंग गिर गई. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कोल्ड स्टोर के अंदर 40 मजदूर काम कर रहे थे. अचानक कोल्ड स्टोर की दीवार […]

Advertisement
बदायूं में कोल्ड स्टोर की इमारत ढहने से बड़ा हादसा, 40 से अधिक मजदूर फंसे
  • March 16, 2023 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के चंदौसी में बड़ा हादसा हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बदायूं में चन्दौसी मे स्थित मवई गांव में एक कोल्ड स्टोर की बिल्लडिंग गिर गई. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कोल्ड स्टोर के अंदर 40 मजदूर काम कर रहे थे. अचानक कोल्ड स्टोर की दीवार गिरने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. खबर लिखे जाने तक कोल्ड स्टोर से 5 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है मौके पर जिले के सभी अधिकारी मौजूद हैं. अमोनिया गैस के रिसाव के कारण राहत बचाव कार्य में परेशानी हो रही है.

युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है. जेसीबी की मदद से कोल्ट स्टोर का मलवा हटाया जा रहा है. ताकि मजदूरों को अंदर से सुरक्षित निकाला जा सका. वहीं गांव के लोगों को कहना है कि प्रशासन राहत-बचाव कार्य में देरी कर रहा है. क्षेत्रीय लोग आक्रोशित होकर इस्लाम नगर रोड पर जाम लगा दिया है. भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पीएसी को बुलाना पड़ा. भीड़ को काबू करने के लिए पीएसी को लाठीचार्ज करना पड़ा. कोल्ड से अभी तक 5 लोगों को जीवीत निकाला जा चुका है.

कोल्ड स्टोर का चैंबर गिरा

चंदोसी के मवई गांव के कोल्ड स्टोर का चैंबर गिरने की वजह से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है. गैस का रिसाव बहुत तेजी से हो रहा है जिसके कारण राहत-बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है. कोल्ड स्टोर के अंदर के करीब 40 से अधिक लोगों के दबे होने की संभावना है. कोल्ड स्टोर के अंदर करीब आलू के 50 बोरे भी फंसे है. आक्रोशित भीड़ को देखते हुए बगल के जिले से अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई है. बचाव कार्य में 12 जेसीबी लगी हुई है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया हैं.

 

Advertisement